News
राजस्थान की डिप्टी सीएम राजघराने से हैं। दिया कुमारी कच्छवाहा जी जयपुर के महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की पुत्री हैं।
दिया कुमारी की प्राइमरी एजुकेशन मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर में हुई।
डेकोरेटिव आर्ट कोर्स के लिए डिप्टी सीएम दिया कुमारी लंदन भी गई थीं। वहां से पढ़ाई के बाद जयपुर लौटी।
दिया कुमारी के तीन होटल भी हैं। होटल राजमहल पैलेस जयपुर, होटल जयपुर हाउस और होटल लाल महल पैलेस। तीनों होटलों का मैनेजमेंट भी वही देखती हैं।
दिया कुमारी के तीन बच्चे हैं महाराज पद्मनाथ सिंह, राजकुमार लक्ष राज सिंह, पुत्री राजकुमारी गौरवी कुमारी हैं।
2019 में दिया कुमारी ने भाजपा ज्वाइन की। दिया ने पार्टी के टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ा और राजसमंद से सांसद चुनी गईं।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी की कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपये है।