News

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के बारे में जानें कुछ खास बातें...

Image credits: social media

राजघराने से हैं डिप्टी सीएम दिया कुमारी

राजस्थान की डिप्टी सीएम राजघराने से हैं। दिया कुमारी कच्छवाहा जी जयपुर के महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की पुत्री हैं।
 

Image credits: social media

दिल्ली और जयपुर में हुई दिया कुमारी की स्कूलिंग

दिया कुमारी की प्राइमरी एजुकेशन मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर में हुई। 
 

Image credits: Getty

लंदन में की डेकोरेटिव आर्ट कोर्स की पढ़ाई

डेकोरेटिव आर्ट कोर्स के लिए डिप्टी सीएम दिया कुमारी लंदन भी गई थीं। वहां से पढ़ाई के बाद जयपुर लौटी।
 

Image credits: Getty

पूर्व डिप्टी सीएम दिया कुमारी के हैं तीन बड़े होटल

दिया कुमारी के तीन होटल भी हैं। होटल राजमहल पैलेस जयपुर, होटल जयपुर हाउस और होटल लाल महल पैलेस। तीनों होटलों का मैनेजमेंट भी वही देखती हैं।
 

Image credits: social media

दिया कुमारी के दो बेटे और एक बेटी

दिया कुमारी के तीन बच्चे हैं महाराज पद्मनाथ सिंह, राजकुमार लक्ष राज सिंह, पुत्री राजकुमारी गौरवी कुमारी हैं।
 

Image credits: social media

2019 में राजसमंद से सांसद बनीं दिया कुमारी

2019 में दिया कुमारी ने भाजपा ज्वाइन की। दिया ने पार्टी के टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ा और राजसमंद से सांसद चुनी गईं।
 

Image credits: Getty

दिया कुमारी की कुल संपत्ति 18 करोड़

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी की कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media

आसमान से गोले दागने में माहिर भारतीय वायुसेना के ये फाइटर प्लेन

'फ्रेंड्स' से लेकर '17 अगेन' तक देखे मैथ्यू पेरी की टॉप 10 बेस्ट मूवीज

अकूत संपत्ति के मालिक हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, देखें नेटवर्थ

बाइक के जबरा शौकीन हैं महेंद्र सिंह धोनी, देखें माही का बाइक कलेक्शन