News

Gautam Singhania Vs Nawaz Modi विवाद में डेली करोड़ों का नुकसान

Image credits: Social media

पति-पत्नी विवाद का असर रेमंड पर

बिजनेस टायकून गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के विवाद का असर रेमंड (Raymond) कंपनी पर पड़ रहा है। 

Image credits: Getty

कम्पनी के शेयरों में लगातार गिरावट

कंपनी के शेयरों में 13 नवम्बर के बाद लगातार गिरावट हो रही है।
 

Image credits: Getty

पत्नी के आरोपों के बाद दोहरा संकट

नवाज मोदी के आरोपों की जांच को लेकर एक प्रॉक्सी एडवाइजर फर्म का बयान। कहा-जरुरत पड़ने पर स्वतंत्र निदेशकों से कराए जांच।
 

Image credits: Getty

रेमंड निवेशक चिंतित

पिछले दिनों से रेमंड के स्टॉक मूल्य में गिरावट की वजह से रेमंड के निवेशक चिंतित हैं।

Image credits: Getty

10 दिन में शेयर 17 प्रतिशत गिरा

रेमंड के शेयर 10 दिन में 17% से ज्यादा टूटे हैं।
 

Image credits: Social media

गौतम सिंघानिया ने किया था पत्नी से अलग होने का ऐलान

Gautam Singhania ने 13 नवंबर को नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था। बदले में नवाज ने संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा था।

Image credits: Social media

41 मजदूरों का फिटनेस देख डॉ. हैरान, PM मोदी ने भी की बात

उत्तरकाशी टनल के 17 दिन, विज्ञान के साथ भगवान का चमत्कार

गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप,पत्नी ने कहा 2 बार बेहोश हुई लेकिन...

सलमान से दोस्ती पंजाबी सिंगर को पड़ी भारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हमला