बिजनेस टायकून गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के विवाद का असर रेमंड (Raymond) कंपनी पर पड़ रहा है।
कंपनी के शेयरों में 13 नवम्बर के बाद लगातार गिरावट हो रही है।
नवाज मोदी के आरोपों की जांच को लेकर एक प्रॉक्सी एडवाइजर फर्म का बयान। कहा-जरुरत पड़ने पर स्वतंत्र निदेशकों से कराए जांच।
पिछले दिनों से रेमंड के स्टॉक मूल्य में गिरावट की वजह से रेमंड के निवेशक चिंतित हैं।
रेमंड के शेयर 10 दिन में 17% से ज्यादा टूटे हैं।
Gautam Singhania ने 13 नवंबर को नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था। बदले में नवाज ने संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा था।
41 मजदूरों का फिटनेस देख डॉ. हैरान, PM मोदी ने भी की बात
उत्तरकाशी टनल के 17 दिन, विज्ञान के साथ भगवान का चमत्कार
IPL 2024 में कप्तानी करते दिखेंगे शुभमन गिल, इस टीम ने दिया मौका
Hurray ! नए साल में घूम आइये मलेशिया - भारतीयों के लिए वीज़ा हुआ फ्री