News

41 मजदूरों का फिटनेस देख डॉ. हैरान, PM मोदी ने भी की बात

Image credits: x

सकुशल टनल से बाहर आईं 41 जिंदगियां

उत्तरकाशी की टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए मंगलवार का दिन शुभ साबित हुआ है, आखिर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पीएम से लेकर सीएम तक हर कोई इस ऑपरेशन की चिंता कर रहा था। 

 

 

Image credits: Twitter

पीएम मोदी ने की 41 मजदूरों से बात

पीएम मोदी ने मजदूरों से वीडियो कॉल पर बातचीत की और कहा कि आप सबने सकंट के बाद भी जंग जीती है मैं अभियान से जुड़े लोगों को सलाम करता हूं। 

 

Image credits: Getty

पीएम मोदी ने की मजदूरों के धैर्य की प्रशंसा

बातचीत करते हुए पीएम ने कहा कि इन 17 दिनों में आपके धैर्य और साहस की मैं दात देता है आपके साथ परिवारों ने भी पूर्णता सहयोग किया और सयंम बरता। 

Image credits: x

बेहद मुश्किल था सिलक्यारा टनल ऑपरेशन-धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद ऑपरेशन की निगरानी की और मजदूरों के निकलने तक टनल में रहे। जैसे ही मजदूर बाहर निकले सबसे पहले उन्होंने स्वागत किया और कहा कि ये ऑपरेशन आसान नहीं था। 

Image credits: Social media

नहीं पड़ी 40 एंबुलेंस की जरूरत

17 दिनों तक टनल में फंसे मजूदरों की स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही थी उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए 40 एंबुलेसं भी लगाई गई थीं। डॉक्टर की टीमें मौजूद थी पर जरूरत नहीं पड़ी।

Image credits: Social media

पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं श्रमिक

बता दें, टनल में फंसे 41 मजदूर पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जाने दिया गया। वहीं डॉक्टर भी श्रमिकों की फिटनेस देख हैरा

Image credits: Social media

श्रमिको को 1 लाख रुपए देगी धामी सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि टनल में फंसे सभी मजदूरों को सरकार एक-एक लाख रुपए की राहत राशी देगी। 

 

 

Image credits: Social media

देशवासियों ने ली राहत की सांस

सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी था। इसी बीच सभी के सकुशल बाहर आने पर हर किसी ने चैन की सांस ली है। 

Image credits: Social media
Find Next One