News

PhonePe यूजर्स सावधान ! अब स्कैमर्स लगा रहे नए तरीके से चूना

Image credits: our own

UPI के लिए PhonePe यूज करते हैं लोग

UPI पेमेंट के लिए ज्यादातर लोग PhonePe का यूज करते हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है और स्क्रीन शेयर एप का प्रयोग करने से बचना चाहए। 

 

 

Image credits: our own

स्क्रीन शेयरिंग एप से खाली हो सकता है एकाउंट

स्क्रीन शेयरिंग एप्स फोन की स्क्रीन दूसरे के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में आपकी पर्सनल डिटेल किसी अन्य के हाथ लग सकती हैं। 
 

Image credits: Getty

स्क्रीन शेयर एप्स फ्रॉड का नया तरीका

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब स्क्रीन शेयर एप्स की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है,और लोगों का एकाउंट खाली हो रहा है। 
 

Image credits: our own

स्क्रीन शेयरिंग एप्स को इस्तेमाल करते यूजर्स

मौजूदा समय में स्क्रीन शेयर, ऐनी डेस्क, टीम व्यूअर जैसे स्क्रीन शेयरिंग एप्स का खूब इस्तेमाल किया जाता है। 
 

Image credits: our own

इन ऐप्स से स्मैकर्स को मिलती है मदद

स्क्रीन शेयरिंग एप्स की मदद से स्मैकर्स जल्द ही आपके डिवाइस पर कंट्रोल हासिल कर लेते हैं और बैंक एकाउंट से पैसा उड़ा देते हैं। 
 

Image credits: Freepik

फोन में बिल्कुल न रखें ऐसे एप

गूगल ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि फोन पे यूजर्स को थर्ड पार्टी एप यूज करने से बचना चाहिए। 

Image credits: Freepik

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर स्क्रीन शेयरिंग एप यूज करते हैं तो ध्यान रहे कि इन एप्स को फोन एक्सेस की परमिशन न दें। जरूरत न हो तो इन एप्स को तुरंत अनइंस्टाल कर दें। 

Image credits: Freepik

कोरोना के बाद नए वायरस की आहट ! चीन में 500 बच्चे पड़े बीमार

सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों को कैसे बचाया जा रहा,देखें Inside फोटो

'मुझे और बेटी को लात-घूसों से पीटा',11000 करोड़ के मालिक पर बड़ा आरोप

7वीं कक्षा में फेल...फिर वेटर, अब हैं बॉलीवुड के नायक-2500 Cr नेटवर्थ