UPI पेमेंट के लिए ज्यादातर लोग PhonePe का यूज करते हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है और स्क्रीन शेयर एप का प्रयोग करने से बचना चाहए।
स्क्रीन शेयरिंग एप्स फोन की स्क्रीन दूसरे के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में आपकी पर्सनल डिटेल किसी अन्य के हाथ लग सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब स्क्रीन शेयर एप्स की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है,और लोगों का एकाउंट खाली हो रहा है।
मौजूदा समय में स्क्रीन शेयर, ऐनी डेस्क, टीम व्यूअर जैसे स्क्रीन शेयरिंग एप्स का खूब इस्तेमाल किया जाता है।
स्क्रीन शेयरिंग एप्स की मदद से स्मैकर्स जल्द ही आपके डिवाइस पर कंट्रोल हासिल कर लेते हैं और बैंक एकाउंट से पैसा उड़ा देते हैं।
गूगल ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि फोन पे यूजर्स को थर्ड पार्टी एप यूज करने से बचना चाहिए।
अगर स्क्रीन शेयरिंग एप यूज करते हैं तो ध्यान रहे कि इन एप्स को फोन एक्सेस की परमिशन न दें। जरूरत न हो तो इन एप्स को तुरंत अनइंस्टाल कर दें।
कोरोना के बाद नए वायरस की आहट ! चीन में 500 बच्चे पड़े बीमार
सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों को कैसे बचाया जा रहा,देखें Inside फोटो
7वीं कक्षा में फेल...फिर वेटर, अब हैं बॉलीवुड के नायक-2500 Cr नेटवर्थ
समंदर में शिप हाईजैक,25 क्रू मेंबर्स बंधक, भारत से क्या है कनेक्शन?