News

समंदर में शिप हाइजैक,25 क्रू मेंबर्स बंधक, भारत से क्या है कनेक्शन?

Image credits: Getty

यमन के विद्रोही संगठन ने किया जहाज को हाईजैक

यमन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले विद्रोही संगठ हूती ने रेड सी से मालवाहक जाहज को हाइजैक कर लिया है। जिसकें 25 क्रू मेंबर सवार है। ये जहाज ब्रिटिश कॉर्गो शिप कंपनी का है।

Image credits: Getty

तुर्किये से भारत आ रहा था मालकवाहक जहाज

कॉर्गो शिप तुर्किये से भारत आ रहा था। इसी दौरान, विद्रोही संगठन हूती ने इसे हाईजैक कर लिया।  वहीं इसी मामले का कनेक्शन इजरायल-हमास युद्ध से भी निकल कर सामने आया है।

Image credits: Getty

विद्रोही संगठन हूती का हमास को समर्थन

दरअसल, हूती ने हमास को समर्थन देने की घोषणा की थी, हूती विद्रोही इजरायल पर मिसाइलें दाग रहे हैं। वहीं हमास ने जहाज हाईजैक के लिए हूती ग्रुप को शुक्रिया कहा है।

Image credits: Getty

हूती संगठन को मिलता है इरान का साथ

इजरायल ने पूरे घटनाक्रम का ठीकरा ईरान के सिर फोड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हूती संगठन को इरान का समर्थन प्राप्त है। 

Image credits: Getty

आमने-सामने हैं हूती-इजरायल

हमास से जंग लड़ रहे इजरायल का आमना-सामना हूती ग्रुप से  है, जो लगातार इजरायल पर मिसाइल अटैक कर रहा है। इजरायल हूती संगठन को चेतावनी जारी की है।

Image credits: Getty

कौन हैं हूती संगठन ?

2014 में हूती संगठन ने यमन की राजधानी पर कब्जा कर लिया था। उत्तरी क्षेत्र में हूती शिया मुस्लिमों का सबसे बड़ा आदिसवासी संगठन है जो 1980 के दशक में जन्मा था। 

Image credits: Getty

खतरे में 25 क्रू मेंबर्स की जान

हूतियों द्वारा माल वाहक जहाज को हाईजैक की खबर से सनसनी मच गई। वहीं मालवाहक जहाज में मौजूद 25 क्रू मेंबर्स की जान का भी खतरा बताया जा रहा है। 
 

Image credits: Getty

फिर होगा महंगा तलाक! पत्नी ने बिजनेसमैन पति से मांग ली 75% दौलत

छठ पूजा- लखनऊ में डूबते हुए सूरज को दिया गया अर्ध्य

World Cup Final के बीच BCCI से क्यों खफा हुए कपिल देव ? कही बड़ी बात

विराट कोहली पर भारी है ये महिला क्रिकेटर, है इतने महंगे घर की मालिक