News
यमन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले विद्रोही संगठ हूती ने रेड सी से मालवाहक जाहज को हाइजैक कर लिया है। जिसकें 25 क्रू मेंबर सवार है। ये जहाज ब्रिटिश कॉर्गो शिप कंपनी का है।
कॉर्गो शिप तुर्किये से भारत आ रहा था। इसी दौरान, विद्रोही संगठन हूती ने इसे हाईजैक कर लिया। वहीं इसी मामले का कनेक्शन इजरायल-हमास युद्ध से भी निकल कर सामने आया है।
दरअसल, हूती ने हमास को समर्थन देने की घोषणा की थी, हूती विद्रोही इजरायल पर मिसाइलें दाग रहे हैं। वहीं हमास ने जहाज हाईजैक के लिए हूती ग्रुप को शुक्रिया कहा है।
इजरायल ने पूरे घटनाक्रम का ठीकरा ईरान के सिर फोड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हूती संगठन को इरान का समर्थन प्राप्त है।
हमास से जंग लड़ रहे इजरायल का आमना-सामना हूती ग्रुप से है, जो लगातार इजरायल पर मिसाइल अटैक कर रहा है। इजरायल हूती संगठन को चेतावनी जारी की है।
2014 में हूती संगठन ने यमन की राजधानी पर कब्जा कर लिया था। उत्तरी क्षेत्र में हूती शिया मुस्लिमों का सबसे बड़ा आदिसवासी संगठन है जो 1980 के दशक में जन्मा था।
हूतियों द्वारा माल वाहक जहाज को हाईजैक की खबर से सनसनी मच गई। वहीं मालवाहक जहाज में मौजूद 25 क्रू मेंबर्स की जान का भी खतरा बताया जा रहा है।