Hindi

सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों को कैसे बचाया जा रहा,देखें Inside फोटो

Hindi

41 मजूदरों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी के सिल्कायारा टनल में 41 मजदूरों को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी है। आज हादसे को बीते हुए 12 दिन हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में हैं। 
 

Image credits: our own
Hindi

लोहे की सलाखों ने रोका रास्ता

मजदूरों तक पहुंचने के लिए ड्रिलिंग की जा रही है लेकिन लोहे की सलाखों ने रास्ता रोका। उसे काटने के लिए स्पेशल कटर मंगाया गया लेकिन बाद में ऑगर मशीन की बिट में खराबी आ गई। 

Image credits: our own
Hindi

5-6 मीटर की दूरी पर आई खराबी

बताया जा रहा है, मजदूरों तक पहुंचने के लिए 5 से 6 मीटर बचे थे कि इस दौरान लोहे का मलबा सामने आ गया और खुदाई रोकनी पड़ी। समस्या हल करने के लिए दिल्ली से टीम बुलाई गई है। 

Image credits: our own
Hindi

आप भी देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

Hindi

दोपहर तक आ सकती है खुशखबरी

दिल्ली से एक्सपर्ट आने के बाद काम को आगे बढ़ाया जाएगा अगर सबकुछ ठीक रहा तो दोपहर तक खुशखबरी मिल सकती है।
 

Image credits: our own
Hindi

स्वस्थ हैं सुरंग में फंसे 41 श्रमिक

अंदर फंसे 41 मजदूरों शारीरिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन लगातार उनकी मानिसक स्थिति कमजोर हो रही है। मजदूरों को पूरा भोजन दिया जा रहा है। 


 

Image credits: our own
Hindi

12 नवंबर को गिरा टनल का एक हिस्सा

बता दें,चारधाम यात्रा प्रोजेक्ट के तहत 4.5 किलो मीटर लंबी सिल्कयारा टनल का निर्माण किया जा रही है। 12 नवबंर को टनल का एक हिस्सा ढह गया जिससे 41 मजदूर अंदर फंस गए। 
 

Image credits: our own
Hindi

कई राज्यों के मजदूर फंसे हैं अंदर

टनल में उत्तराखंड के 2, हिमाचल के 1,यूपी के 8, बिहार के 5 ,पश्चिम बंगाल के 3, असम के 3, झारखंड के 15 और ओडिशा 5 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। 

Image credits: our own

7वीं कक्षा में फेल...फिर वेटर, अब हैं बॉलीवुड के नायक-2500 Cr नेटवर्थ

समंदर में शिप हाईजैक,25 क्रू मेंबर्स बंधक, भारत से क्या है कनेक्शन?

छठ पूजा- लखनऊ में डूबते हुए सूरज को दिया गया अर्ध्य

World Cup Final के बीच BCCI से क्यों खफा हुए कपिल देव ? कही बड़ी बात