28 वर्षीय पॉप सिंगर दुआ लीपा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
लंदन में जन्मी दुआ लीपा इन दिनों राजस्थान भ्रमण पर आई हैं।
दुआ लीपा ने फेसबुक पर राजस्थानी महिलाओं के ग्रामीण परिवेश की एक फोटो डाली। उसके बाद से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
दुआ लीपा के सोशल मीडिया पर 17 मिलियन फॉलोअर हैं। वह तीन बार ग्रेमी अवार्ड विनर रही हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि स्थानीय लोगों की तस्वीरें खींचने का क्या मामला है? जैसे कि यह कोई चिड़ियाघर है।
एक यूजर लिखते हैं कि यह पिक जोधपुर की है। महिलाएं शिव मंदिर के बाहर बैठी हुई हैं।
53 साल के आईपीएस की यूथ को चुनौती: 24 सेकेंड में 15 पुल अप
Year Ender: नीरज चोपड़ा से किशोर जेना तक इन खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा
नहीं रहे अमृता प्रीतम के इमरोज,प्रेमी बनकर गुजार दी उम्र
ये हैं भारत के टॉप 10 खूबसूरत गिरजाघर, जानें क्या है खास