भूकंप आने पर क्या करें क्या नहीं ? 8 प्वाइंट्स में समझें  सुबकुछ
Hindi

भूकंप आने पर क्या करें क्या नहीं ? 8 प्वाइंट्स में समझें सुबकुछ

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके
Hindi

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एनसीआर में दो बार भूकंप के झटके आए। पहला 4,6 तो दूसरा भूकंप की तीव्रता 6.2 नापी गई।

Image credits: Getty
भूकंप के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
Hindi

भूकंप के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

भूकंप के दौरान पैनिक नहीं करें, शांत दिमाग से काम लें। घर पर  टेबल के नीचे बैठ जाएं। एक हाथ से सिर को ढकें। भूकंप के झटके खत्म होने तक टेबल को पकड़ें‌ रहें।
 

Image credits: our own
बिल्कुल न करें लिफ्ट का इस्तेमाल
Hindi

बिल्कुल न करें लिफ्ट का इस्तेमाल

भूकंप के झटके खत्म होने के बाद फौरन बाहर निकलें। इस दौरान लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल ना करें। वही इमारतों, पेड़ों और खभों से दूर रहें।

Image credits: our own
Hindi

गाड़ी के अंदर इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप भूकंप के दौरान कर के अंदर हैं तो तुरंत अपनी गाड़ी रोक दें और गाड़ी के अंदर ही रहें। इस दौरान पुल आदि पर जाने से बचें।
 

Image credits: our own
Hindi

भूकंप के बाद इन बातों को न करें नजरअंदाज

भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त इमारत में बिल्कुल ना जाए।‌‌ अगर मलबे में फंसे हैं तो मुंह को कपड़े से ढंके, सीटी बजाएं। कोई उपाय न होने पर जोर से चिल्लाएं।
 

Image credits: our own
Hindi

लिफ्ट की जगह सीढ़ियों ‍का प्रयोग

 भूकंप के झटके खत्म होने के बाद भी लिफ्ट या एलीवेटर का इस्तेमाल न करें इसकी जगह इस सीड़ियों का प्रयोग करें।
 

Image credits: our own
Hindi

घर पर रखे इमरजेंसी किट

भूकंप के दौरान लोग डर जाते हैं इस वजह से उन्हें दिक्कत हो सकती है ऐसे में घर पर एक इमरजेंसी किट बिल्कुल तैयार रखें।

Image credits: our own

Newsclick को चीन की फंडिंग ! 30 जगहों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

बेहद सुंदर है टीना डाबी का बेटा, भांजे को दुलारते दिखे IAS मौसा

कोरोना से 7 गुना डेंजर Disease X, 5 करोड़ मौतें...WHO का अलर्ट

Summit Building: नशे में लोटते लड़के-लड़कियां, बेशर्मी और बवाल का अड्डा