Newsclick को चीन की फंडिंग ! 30 जगहों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी
Image credits: Getty
न्यूज पोर्टल Newsclick पर कार्रवाई
डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक (newsclick) से जुड़े पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने UAPA के तहत मामला दर्ज करते हुए छापेमारी की।
Image credits: pexels
स्पेशल सेल से पहले ED ने मारा था छापा
Newsclick की फंडिंग को लेकर पहले ED भी कार्रवाई कर चुकी है। इनपुट शेयर के बाद स्पेशल सेल ने छापा मारा है। छापेमारी की कार्रवाई Newsclick के 30 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है।
Image credits: pexels
कई पत्रकार हिरासत में
जानकारी के अनुसार संस्था के कई पत्रकार पुलिस हिरासत में हैं। जबकि Newsclick के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल ऑफिस ले जाया गया।
Image credits: pexels
आखिर क्यों हुई कार्रवाई ?
Newsclick की फंडिंग पर ED की जांच में FDI के जरिए 9.59 और सर्विस एक्सपोर्ट के तौर पर 28.46 करोड़ रुपए देने का खुलासा हो हुआ था। ये पैसा चीन से विदेश फर्मों के तहत पहुंचा था।
Image credits: pexels
चीनी कंपनियों से फंडिंग का मामला
2021 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Newsclick पर चीन से अवैध फंडिंग मिलने पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद मामले की जांच ED कर रही थी।
Image credits: Getty
हाईकोर्ट से मिली Newsclick को राहत
ED की जांच के दौरान Newsclick के प्रमोटर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां से उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली थी।
Image credits: pexels
संसद में भी उठाया गया मुद्दा
बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने मानसून सत्र के दौरान न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए Newsclick को मिलने वाली चीन से फंडिंग का मुद्दा उठाया था।