News
डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक (newsclick) से जुड़े पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने UAPA के तहत मामला दर्ज करते हुए छापेमारी की।
Newsclick की फंडिंग को लेकर पहले ED भी कार्रवाई कर चुकी है। इनपुट शेयर के बाद स्पेशल सेल ने छापा मारा है। छापेमारी की कार्रवाई Newsclick के 30 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है।
जानकारी के अनुसार संस्था के कई पत्रकार पुलिस हिरासत में हैं। जबकि Newsclick के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल ऑफिस ले जाया गया।
Newsclick की फंडिंग पर ED की जांच में FDI के जरिए 9.59 और सर्विस एक्सपोर्ट के तौर पर 28.46 करोड़ रुपए देने का खुलासा हो हुआ था। ये पैसा चीन से विदेश फर्मों के तहत पहुंचा था।
2021 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Newsclick पर चीन से अवैध फंडिंग मिलने पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद मामले की जांच ED कर रही थी।
ED की जांच के दौरान Newsclick के प्रमोटर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां से उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली थी।
बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने मानसून सत्र के दौरान न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए Newsclick को मिलने वाली चीन से फंडिंग का मुद्दा उठाया था।