Hindi

बेहद सुंदर है टीना डाबी का बेटा,भांजे को दुलारते दिखे IAS मौसा

Hindi

IAS टीना डाबी ने दिया बेटे को जन्म

राजस्थान कैडर की IAS ऑफिसर टीना डाबी इन दिनों मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। लोगों को उनके बेटे की फोटो का इतंजार था जो अब खत्म हो चुका है। 
 

Image credits: our own
Hindi

लाड़-प्यार करते दिखे बेटे के मौसा

टीना डाबी ने इंस्टा पर बहन रिया डाबी के पति IAS मनीष को बर्थडे विश करते हुए फोटो शेयर की है। जिसमें मनीष बेटे को गोद में लिए हुए हैं। जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गई।
 

Image credits: our own
Hindi

2015 बैच की UPSC टॉपर हैं टीना

टीना डाबी 2015 बैच की UPSC टॉपर हैं। वह शुरू से सुर्खियों में हीं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम IAS ऑफिसर अतहर आमिर खान से शादी की थी लेकिन बाद दोनों में तलाक हो गया।
 

Image credits: our own
Hindi

टीना ने IAS प्रदीप गवांडे को बनाया हमसफर

तलाक के बाद उन्होंने डेढ़ साल बाद  IAS प्रदीप गवांडे को डेट किया और उनसे शादी कर ली। बता दें,प्रदीप भी राजस्थान में नौकरी कर रहे हैं। 
 

Image credits: our own
Hindi

टीना से 13 साल बड़े हैं प्रदीप

प्रदीप गंवाडे और टीना डाबी की उम्र में 13 साल का फासला है और ये उनकी पहली शादी है। 
 

Image credits: our own
Hindi

मैटरनिटी लीव पर हैं टीना डाबी

फिलहाल बेटे की परवरिश के लिए टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर हैं। उनकी आखिरी पोस्टिंग जैसलमेर कलेक्टर के रूप में रही।
 

Image credits: our own
Hindi

टीना डाबी की बहन भी IAS

टीना डाबी के बाद उनकी बहन रिया डाबी ने भी 2020 में UPSC क्रैक किया। उन्होंने कुछ दिन पहले ही IAS मनीष से शादी की है।

Image credits: our own

कोरोना से 7 गुना डेंजर Disease X, 5 करोड़ मौतें...WHO का अलर्ट

Summit Building: नशे में लोटते लड़के-लड़कियां, बेशर्मी और बवाल का अड्डा

बिहार में कितने हिंदू कितने मुस्लिम ? जातीय जनगणना का डेटा जारी

बेईमान चीन एक्सपोज, ज्योति याराजी ने सिल्‍वर...उस फरिश्‍ते को डे‍डिकेट