News
आज वर्ल्ड कप 2023 का विनर मिलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दुआओं को दौर जारी है। अजेय भारतीय टीम आज देश को ट्रॉफी दिलाएगी।
2011 में भारत ने धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीता था, इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम की परफॉर्मेंस शानदार रही है। इसलिए 140 लोगों को उम्मीद है भारत जीत हासिल करेगा।
अगर आप घर पर नहीं है औऱ मैच देखने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां देखे तो आप इन 5 OTT प्लेटफॉर्म पर मैच का मजा उठा सकते हैं।
World Cup 2023 को आप डिजनी होटस्टार पर देख सकते हैं। यहां पर मैच देखने के लिए आपको साइनअप करना होगा। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर पुराने मैचों का भी मजा उठा सकते हैं।
Yupp TV भारत के पुराने OTT फिल्मों में से एक है। आप इस प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Willow TV टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के पास है। यहां पर वर्ल्ड कप फाइनल का मजा उठा सकते हैं। इसके साथ यहां पर मैच से जुड़े हाइलाइट्स और लाइव स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए Supersport लोगों की पहली पसंद है। इस एप को 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। प्लेस्टोर पर ये एप मौजूद हैं।
मुकेश अंबानी के जियो टीवी एप पर भी आप वर्ल्ड कप फाइनल का लुत्फ उठा सकते हैं। कुछ वक्त तक यहां मैच की फ्री स्टीमइंग की जाती थी लेकिन अब आपको मैच के लिए पैसे देने पड़ेंगे।