इन 5 OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं World Cup 2023 Final का मजा
news Nov 19 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
World Cup Final के लिए भारत तैयार
आज वर्ल्ड कप 2023 का विनर मिलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दुआओं को दौर जारी है। अजेय भारतीय टीम आज देश को ट्रॉफी दिलाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
भारत से ट्रॉफी जीतने की आस
2011 में भारत ने धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीता था, इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम की परफॉर्मेंस शानदार रही है। इसलिए 140 लोगों को उम्मीद है भारत जीत हासिल करेगा।
Image credits: Getty
Hindi
कहां उठाएं World Cup 2023 Final का मजा
अगर आप घर पर नहीं है औऱ मैच देखने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां देखे तो आप इन 5 OTT प्लेटफॉर्म पर मैच का मजा उठा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Disney+ Hotstar
World Cup 2023 को आप डिजनी होटस्टार पर देख सकते हैं। यहां पर मैच देखने के लिए आपको साइनअप करना होगा। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर पुराने मैचों का भी मजा उठा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Yupp TV
Yupp TV भारत के पुराने OTT फिल्मों में से एक है। आप इस प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Willow TV
Willow TV टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के पास है। यहां पर वर्ल्ड कप फाइनल का मजा उठा सकते हैं। इसके साथ यहां पर मैच से जुड़े हाइलाइट्स और लाइव स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Supersport
बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए Supersport लोगों की पहली पसंद है। इस एप को 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। प्लेस्टोर पर ये एप मौजूद हैं।
Image credits: social media
Hindi
JIO TV
मुकेश अंबानी के जियो टीवी एप पर भी आप वर्ल्ड कप फाइनल का लुत्फ उठा सकते हैं। कुछ वक्त तक यहां मैच की फ्री स्टीमइंग की जाती थी लेकिन अब आपको मैच के लिए पैसे देने पड़ेंगे।