News

India ने 3 बार जीता Miss Universe खिताब-इस बार श्वेता शारदा लाएंगी ताज

Image credits: our own

मिस यूनिवर्स 2023

अमेरिका में अल सेलवाडोर में मिस यूनिवर्स का कम्पटीशन हो रहा है जिसमे दुनिया भर से 84 सुंदरियां अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 

Image credits: our own

श्वेता शारदा कर रही हैं भारत का प्रतिनिधित्व

मिस यूनिवर्स 2023 में श्वेता शारदा भी भारत की ओर से मजबूत दावेदार बनकर पहुंची हैं। 

Image credits: our own

क्‍या आप जानते हैं भारत ने कितनी बार जीता है मिस यूनिवर्स का खिताब ?

दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत ने 3 बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। 

Image credits: our own

सुष्मिता सेन ने जीता था पहला मिस यूनिवर्स क्राउन

सुष्मिता सेन ने फिलीपींस के मनीला में आयोजित मिस यूनिवर्स 1994 प्रतियोगिता में भारत के लिए खिताब जीता. सुष्मिता ने 21 मई 1994 को ये  खिताब जीतने वाली पहली थीं।  

Image credits: our own

लारा दत्ता, 2000

लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।   12 मई 2000 को लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया और वह यह सम्मान हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं।

Image credits: our own

हरनाज़ संधू, 2021

हरनाज़ संधू ने 21 साल की उम्र में इज़राइल के इलियट में  70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 13 दिसंबर 2021 को मिस यूनिवर्स का ताज जीता था, 21 साल बाद यह खिताब भारत में वापस लाया गया।

Image credits: our own

श्वेता शारदा से है उम्मीदें

इस बार भारत का प्रतिनिधित्व कर रही श्वेता शारदा से लोगों को उम्मीदें है। अगर श्वेता जीत जाती हैं तो भारत में मिस यूनिवर्स का चौथा ख़िताब होगा। 

 

Image credits: our own

क्या है इलेक्ट्रिक हाईवे? गडकरी ने राजस्थान में बनाने का किया ऐलान

World cup Final में नहीं परफॉर्म करेंगी Dua Lipa ?

प्रियंका गांधी को किसने सिखाया गायत्री मंत्र? भीड़ के सामने खोला राज

ये भैंसा हर महीने कमाता है 8 लाख रुपये, 2.5 करोड़ लग चुकी है बोली