World Cup Final से पहले राजस्थान का विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट

News

World Cup Final से पहले राजस्थान का विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट

Image credits: Getty
<p>अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवबंर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर कोई इंडियन टीम से जीत की आस लगाए हैं। </p>

World Cup Final के लिए भारत का जोश हाई

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवबंर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर कोई इंडियन टीम से जीत की आस लगाए हैं। 

Image credits: our own
<p>World Cup 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि फाइनल में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे। </p>

विराट कोहली से प्रदर्शन बरकरार रखने की उम्मीद

World Cup 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि फाइनल में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे। 

Image credits: x
<p>सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं। इसी बीच राजस्थान में विराट को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की गई है। जिसे पूरी दुनिया देखेगी। </p>

<p> </p>

<p> </p>

राजस्थान से विराट कोहली के लिए स्पेशल गिप्ट

सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं। इसी बीच राजस्थान में विराट को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की गई है। जिसे पूरी दुनिया देखेगी। 

 

 

Image credits: x

नाहरगढ़ किले में लगेगा विराट का वैक्स स्टयेचू

 नाहरगढ़ किले में स्थित वैक्स म्यूजियम में विराट कोहली को लाने की तैयारी शुरू हो गई है। म्यूजिम डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि लोग लंबे वक्त से विराट कोहली की मांग कर रहे थे। 

Image credits: Instagram

50 शतक पूरे होने की खुशी में लिया गया फैसला

हाल ही में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ 50 शतक बना दिए हैं। जिसके बाद किले में उनके वैक्स टाइप स्टेच्यू लगाने का फैसला लिया गया है। 

 

 

Image credits: Instagram

अगले महीने म्यूजियम में दिखाई देंगे विराट कोहली

बता दें, विराट का वैक्स स्टेच्यू बाने के लिए क्ले प्रोटोटाइफ तैयार है। जिसे अगले महीने किले के म्यूजियम में लगा दिया जाएगा। इसे आर्टिस्ट लक्ष्मी नारायण और गणेश तैयार कर रहे हैं। 

 

 

Image credits: Instagram

बॉलीवुड डिजाइनर कर रहे स्पेशल ड्रेस तैयार

विराट कोहली के वैक्स स्टेच्यू के लिए स्पेशस ड्रेस बॉलीवुड डिजाइनर बौद्ध सिंह कर रहे हैं। वहीं इस वैक्स म्यूजियम में क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियां पहले से मौजूद हैं।
 

Image credits: Instagram

वर्ल्ड कप में कितनी बार भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलिया, किसका पलड़ा रहा भारी?

कभी 275 Rs स्कूल फीस तक नहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम स्‍टार है ये लड़का

श्वेता शारदा फिर दिलाएंगी Miss Universe का ताज!, देखें इनकी PHOTOS

क्या है इलेक्ट्रिक हाईवे? गडकरी ने राजस्थान में बनाने का किया ऐलान