World Cup Final से पहले राजस्थान का विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट
news Nov 19 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
World Cup Final के लिए भारत का जोश हाई
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवबंर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर कोई इंडियन टीम से जीत की आस लगाए हैं।
Image credits: our own
Hindi
विराट कोहली से प्रदर्शन बरकरार रखने की उम्मीद
World Cup 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि फाइनल में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे।
Image credits: x
Hindi
राजस्थान से विराट कोहली के लिए स्पेशल गिप्ट
सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं। इसी बीच राजस्थान में विराट को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की गई है। जिसे पूरी दुनिया देखेगी।
Image credits: x
Hindi
नाहरगढ़ किले में लगेगा विराट का वैक्स स्टयेचू
नाहरगढ़ किले में स्थित वैक्स म्यूजियम में विराट कोहली को लाने की तैयारी शुरू हो गई है। म्यूजिम डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि लोग लंबे वक्त से विराट कोहली की मांग कर रहे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
50 शतक पूरे होने की खुशी में लिया गया फैसला
हाल ही में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ 50 शतक बना दिए हैं। जिसके बाद किले में उनके वैक्स टाइप स्टेच्यू लगाने का फैसला लिया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
अगले महीने म्यूजियम में दिखाई देंगे विराट कोहली
बता दें, विराट का वैक्स स्टेच्यू बाने के लिए क्ले प्रोटोटाइफ तैयार है। जिसे अगले महीने किले के म्यूजियम में लगा दिया जाएगा। इसे आर्टिस्ट लक्ष्मी नारायण और गणेश तैयार कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉलीवुड डिजाइनर कर रहे स्पेशल ड्रेस तैयार
विराट कोहली के वैक्स स्टेच्यू के लिए स्पेशस ड्रेस बॉलीवुड डिजाइनर बौद्ध सिंह कर रहे हैं। वहीं इस वैक्स म्यूजियम में क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियां पहले से मौजूद हैं।