News
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवबंर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर कोई इंडियन टीम से जीत की आस लगाए हैं।
World Cup 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि फाइनल में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे।
सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं। इसी बीच राजस्थान में विराट को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की गई है। जिसे पूरी दुनिया देखेगी।
नाहरगढ़ किले में स्थित वैक्स म्यूजियम में विराट कोहली को लाने की तैयारी शुरू हो गई है। म्यूजिम डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि लोग लंबे वक्त से विराट कोहली की मांग कर रहे थे।
हाल ही में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ 50 शतक बना दिए हैं। जिसके बाद किले में उनके वैक्स टाइप स्टेच्यू लगाने का फैसला लिया गया है।
बता दें, विराट का वैक्स स्टेच्यू बाने के लिए क्ले प्रोटोटाइफ तैयार है। जिसे अगले महीने किले के म्यूजियम में लगा दिया जाएगा। इसे आर्टिस्ट लक्ष्मी नारायण और गणेश तैयार कर रहे हैं।
विराट कोहली के वैक्स स्टेच्यू के लिए स्पेशस ड्रेस बॉलीवुड डिजाइनर बौद्ध सिंह कर रहे हैं। वहीं इस वैक्स म्यूजियम में क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियां पहले से मौजूद हैं।