News
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच होगा।
दोनों टीमें वर्ल्ड कप में कुल 13 बार भिड़ी हैं। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल भी खेला था। आइए जानते हैं दोनों ने कब एक दूसरे को मात दीं?
1983 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जीता, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया हारा।
9 अक्टूबर 1987 को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया एक रन से जीता। 22 अक्टूबर को हुए दूसरे मैच में भारत 56 रनों से मैच जीता।
1 मार्च, 1992 को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत दर्ज की थी।
मुबई के वानखेड़े स्टेडियम में 27 फरवरी, 1996 को हुए क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से जीत मिली थी।
लंदन के द ओवल में 4 जून, 1999 को फिर दोनों टीमों का मुकाबला हुआ। भारत को 77 रन से हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया 15 फरवरी, 2003 को हुए मैच में 9 विकेट से जीता था। 23 मार्च को जोहान्सबर्ग के फाइनल मैच में भी टीम इंडिया को मात दी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 मार्च, 2011 को मुकाबला हुआ। भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 मार्च, 2015 को सिडनी में मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया 95 रन से जीता।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जून, 2019 को लंदन के द ओवल में भिड़त हुई। भारत ने 36 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 8 अक्टूबर, 2023 को हुए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।