News

भारतीय नौसेना के पास ऐसे हथियार, दुश्मन के छुड़ा दें छक्के, यहां देखें

Image credits: navy submarine

सागरिका मिसाइल

सागरिका मिसाइल 750 किमी रेंज वाली एक भारतीय पनडुब्ली लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है। इसे जवाबी परमाणि हमलों के लिए बनाया गया है।  

Image credits: social media

बीेएसई-सी ईगल मिसाइल

BAEC ईगल समुद्री स्किमिंग मिसाइसल है। इसे बेहद घातक माना जाता है। ये जहाजों को डुबाने या अक्षम करने की क्षमता रखती है। 

 

 

 

Image credits: social media

पी 20 मिसाइल की ये है खासियत

पी 20 मिसाइल को पी 15 के गाइडेंस के साथ तैयार किया गया था। इसे पहले एसएस-एन-2 बी के नाम से जाना जाता था। दूर तक निशाना साधने के लिए यह मिसाइल बेजोड़ है।


Image credits: social media

लोरा मिसाइल

लोरा (LORA) इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की ओर से बनाई गई एक थिएटर अर्ध-बैलिस्टिक मिसाइल है। जीपीएस और टीवी के कॉम्बिनेशन का प्रयोग करने पर इसकी रेंज 400 किलोमीटर होती है।  

Image credits: social media

धनुष मिसाइल

धनुष मिसाइल स्वदेशी तकनीक से बना पृथ्वी मिसाइल है। यह मिलाइल परमाणु हथियारों को ले जाने की क्षमता रखती है। यह हल्के हेड वेपन्स के साथ 500 किमी तक मार कर सकता है। 

Image credits: social media

आईएनएस विक्रांत

आईएनएस विक्रांत की अधिकतम स्पीड 28 नॉट्स तक है। इस एयरक्राफ्ट कैरियर की विमानों को ले जाने की क्षमता और इसमें लगे हथियार इसे दुनिया के कुछ खतरनाक पोतों में शामिल करते हैं।

Image credits: social media

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ये नाम हैं रेस में

कौन हैं तेलंगाना में कांग्रेस की नैया पार लगाने वाले रेवंत रेड्डी ?

न भारत न पाकिस्तान,अब इस देश में नसरुल्ला के साथ रहेगी अंजू

दिल्ली से कहां गायब हुई अंजू ? नहीं मिल रही लोकेशन