News

Asian Games 2023 में मेडल की सेंचुरी, 1951 से अब त​क जीते कितने पदक?

Image credits: x

चीन के हांगझाऊ में चल रहा 19वां एशियन गेम्स

19वें एशियन गेम्स में भारत के एथलीटों ने अपना वादा पूरा किया। पदकों के आंकड़े का शतक यानी मेडल की सेंचुरी पूरा करने में कामयाबी पाई है। 

Image credits: x

100 से ज्यादा मेडल जीते

19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है।

Image credits: x

भारत ने कितने एथलीट भेजें?

19वें एशियन गेम्स में भारत ने कुल 655 एथलीट भेजे थें। एथलीट्स ने शानदार शुरुआत की। रोइंग के इवेंट में मेडल से खाता खुला था। 

Image credits: x

महिला कबड्डी इवेंट में आया 100वां पदक

19वें एशियन गेम्स में महिला कबड्डी इवेंट में गोल्ड मेडल के साथ भारत ने पदकों का शतक पूरा किया।

Image credits: x

2018 में जीते थे 70 मेडल

भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए 18वें एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे। 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल थे।

Image credits: x

एशियाई खेलों में भारत ने कब-कितने मेडल जीते?

दिल्ली में 1951 में हुए ​एशियन गेम्स में भारत ने पहली बार 51 मेडल जीते थे।

Image credits: x

1951 से 2018 तक जीते 672 मेडल

भारत ने एशियन गेम्स के 18 सीजन में कुल 672 मेडल जीते। उनमें 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 ब्रॉन्ज मेडल हैं। 

Image credits: x

7 एशियन गेम्स में 50 से अधिक मेडल

भारत ने एशियन गेम्स 1951, 1982, 2006, 2010, 2014 और साल 2018 में 50 से अधिक मेडल जीते, जबकि 2023 में मेडल का शतक लगाया।

Image credits: x

राजनीति के धुरंधर हैं IIT पास ये 7 राजनेता

लंबी है AAP नेताओं के जेल जाने की फेहरिस्त, ये 10 नेता पहुंचे हवालात

जैवलिन थ्रो का 'किंग' बना भारत,गोल्ड और सिल्वर जीत रचा इतिहास

74 रुपये में बिकी 16000 करोड़ की कम्पनी, एक ट्वीट...और सड़क पर आ गए