News
19वें एशियन गेम्स में भारत के एथलीटों ने अपना वादा पूरा किया। पदकों के आंकड़े का शतक यानी मेडल की सेंचुरी पूरा करने में कामयाबी पाई है।
19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है।
19वें एशियन गेम्स में भारत ने कुल 655 एथलीट भेजे थें। एथलीट्स ने शानदार शुरुआत की। रोइंग के इवेंट में मेडल से खाता खुला था।
19वें एशियन गेम्स में महिला कबड्डी इवेंट में गोल्ड मेडल के साथ भारत ने पदकों का शतक पूरा किया।
भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए 18वें एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे। 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल थे।
दिल्ली में 1951 में हुए एशियन गेम्स में भारत ने पहली बार 51 मेडल जीते थे।
भारत ने एशियन गेम्स के 18 सीजन में कुल 672 मेडल जीते। उनमें 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
भारत ने एशियन गेम्स 1951, 1982, 2006, 2010, 2014 और साल 2018 में 50 से अधिक मेडल जीते, जबकि 2023 में मेडल का शतक लगाया।
राजनीति के धुरंधर हैं IIT पास ये 7 राजनेता
लंबी है AAP नेताओं के जेल जाने की फेहरिस्त, ये 10 नेता पहुंचे हवालात
जैवलिन थ्रो का 'किंग' बना भारत,गोल्ड और सिल्वर जीत रचा इतिहास
74 रुपये में बिकी 16000 करोड़ की कम्पनी, एक ट्वीट...और सड़क पर आ गए