सोना भंडारण में कोई नहीं दे पाया इस देश को टक्कर,आखिर कहां खड़ा भारत?
news Jan 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
क्या है गोल्ड रिजर्व का महत्व ?
दुनियाभर के देश अपनी करेंसी को स्थिर रखने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गोल्ड रिजर्व करते हैं। ऐसे में जानते हैं इस मामले में कौन सा देश सबसे आगे है।
Image credits: Getty
Hindi
अमेरिका गोल्ड रिजर्व का शंहशाह
फोर्ब्स (forbes) की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका गोल्ड रिजर्व का शंहशाह है। जिसके पास दुनिया का सबसे ज्यादा 8,1336.46 टन सोने का भंडार है।
Image credits: our own
Hindi
जर्मनी
दूसरे नंबर पर जर्मनी का नाम है। जो 3,352.65 गोल्ड रिजर्व के साथ दूसरे पायदान पर है।
Image credits: Getty
Hindi
इटली
यूरोपीय देश इटली के पास भी अच्छा खासा गोल्ड रिजर्व है। वह 2,451.84 टन के साथ तीसरे नंबर पर है।
Image credits: Getty
Hindi
फ्रांस-रूस
फ्रांस के 2,436.88 टन और रूस 2,332.74 टन के साथ चौथे और पांचवे नंबर पर है।
Image credits: Getty
Hindi
चीन
खुद को सुपरपावर बताने वाला चीन लिस्ट में छठे नंबर पर है। उच्च मध्ययम आय वाले देशों में शामिल चीन के पास 2,191.53 टन सोने का भंडार है।
Image credits: Getty
Hindi
स्विट्जरलैंड-जापान
स्विट्जरलैंड के पास 1,040.00 टन सोने का भंडार है। वहीं आठवें नंबर पर जापान है जिसके पास 845.97 टन सोने का भंडार है।
Image credits: our own
Hindi
इस नंबर पर भारत
लिस्ट में भारत को टॉप 10 मे रखा गया है। भारत 800.78 टन आरक्षित सोने के साथ सूची में 9वें स्थान पर है। जबकि 10वे नंबर पर नीदरलैंड है जिसके पास 612.45 टन सोने का भंडार है।