सोना भंडारण में कोई नहीं दे पाया इस देश को टक्कर,आखिर कहां खड़ा भारत?

News

सोना भंडारण में कोई नहीं दे पाया इस देश को टक्कर,आखिर कहां खड़ा भारत?

Image credits: our own
<p>दुनियाभर के देश अपनी करेंसी को स्थिर रखने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गोल्ड रिजर्व करते हैं। ऐसे में जानते हैं इस मामले में कौन सा देश सबसे आगे है।<br />
 </p>

क्या है गोल्ड रिजर्व का महत्व ?

दुनियाभर के देश अपनी करेंसी को स्थिर रखने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गोल्ड रिजर्व करते हैं। ऐसे में जानते हैं इस मामले में कौन सा देश सबसे आगे है।
 

Image credits: Getty
<p>फोर्ब्स (forbes) की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका गोल्ड रिजर्व का शंहशाह है। जिसके पास दुनिया का सबसे ज्यादा  8,1336.46 टन सोने का भंडार है।</p>

अमेरिका गोल्ड रिजर्व का शंहशाह

फोर्ब्स (forbes) की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका गोल्ड रिजर्व का शंहशाह है। जिसके पास दुनिया का सबसे ज्यादा  8,1336.46 टन सोने का भंडार है।

Image credits: our own
<p>दूसरे नंबर पर जर्मनी का नाम है। जो  3,352.65 गोल्ड रिजर्व के साथ दूसरे पायदान पर है।</p>

जर्मनी

दूसरे नंबर पर जर्मनी का नाम है। जो  3,352.65 गोल्ड रिजर्व के साथ दूसरे पायदान पर है।

Image credits: Getty

इटली

यूरोपीय देश इटली के पास भी अच्छा खासा गोल्ड रिजर्व है। वह  2,451.84 टन के साथ तीसरे नंबर पर है।
 

Image credits: Getty

फ्रांस-रूस

फ्रांस के 2,436.88 टन और रूस  2,332.74 टन के साथ चौथे और पांचवे नंबर पर है।

Image credits: Getty

चीन

खुद को सुपरपावर बताने वाला चीन लिस्ट में छठे नंबर पर है। उच्च मध्ययम आय वाले देशों में शामिल चीन के पास  2,191.53 टन सोने का भंडार है।

Image credits: Getty

स्विट्जरलैंड-जापान

स्विट्जरलैंड के पास 1,040.00 टन सोने का भंडार है। वहीं आठवें नंबर पर जापान है जिसके पास 845.97 टन सोने का भंडार है। 

Image credits: our own

इस नंबर पर भारत

लिस्ट में भारत को टॉप 10 मे रखा गया है। भारत  800.78 टन आरक्षित सोने के साथ सूची में 9वें स्थान पर है। जबकि 10वे नंबर पर नीदरलैंड है जिसके पास 612.45 टन सोने का भंडार है। 

Image credits: our own

सामने आई रामलला की मूर्ती की पहली तस्वीर,आप भी करें दर्शन

ना डॉलर ना रुपया,इस देश की करेंसी दुनिया में सबसे पावरफुल

ईरान से जीत पाएगा पाकिस्तान ? किसकी सेना ज्यादा ताकतवर,जानें

सीता जी की मुंह दिखाई पर कैकेयी ने लुटाया प्यार,तोहफे में दिया कनक भवन