अब पाकिस्तान-चीन की खैर नहीं ! भारत को मिला शक्तिशाली हथियार
Hindi

अब पाकिस्तान-चीन की खैर नहीं ! भारत को मिला शक्तिशाली हथियार

भारत ने खरीदा दुनिया का शक्तिशाली ड्रोन
Hindi

भारत ने खरीदा दुनिया का शक्तिशाली ड्रोन

पाकिस्तान और चीन की हरकतों का माकूल जवाब देने के लिए भारत सरकार ने गेम चेंजर हथियार खरीदा है। जिसका नाम हेरोन ड्रोन मार्क-2 है। ड्रोन को तीनों सेनाओं के लिए तैयार किया जाएगा।
 

Image credits: Getty
क्या है इस ड्रोन की खासियतें ?
Hindi

क्या है इस ड्रोन की खासियतें ?

इसमें थर्मोग्राफिक कैमरा,एयरबॉर्न सर्विलांस विजिबल लाइट,राडार सिस्टम है। यह अपने बेस से उड़कर खुद ही मिशन पूरा करके बेस पर लौट आता है।
 

Image credits: TWITTER
36 घंटे तक उड़ान भर सकता है ये ड्रोन
Hindi

36 घंटे तक उड़ान भर सकता है ये ड्रोन

 हेरोन ड्रोन एक बार हवा में उठा तो 36 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है और यह जमीन से 35 हजार फीट यानी साढ़े दस किलोमीटर की ऊंचाई पर बेहद शांति से उड़ता रहता है। 
 

Image credits: TWITTER
Hindi

250 किलोग्राम है ड्रोन का वजन

इसका कुल वजन 250 किलोग्राम है। इनमें एंटी-जैमिंग तकनीक लगी है। हेरोन ड्रोन में कई तरह के सेंसर्स और कैमरा लगे हैं।

Image credits: TWITTER
Hindi

हेरोन ड्रोन देता है सटीक टारगेट की जानकारी

इस ड्रोन की खासियत है, आसमान से ही टारगेट को लॉक करके उसकी सटीक पोजिशन आर्टिलरी मिसाइल को दे सकता है। यानी ड्रोन से मिले सटीक टारगेट पर हमला किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

चीन-पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक

हेराक ड्रोन लद्दाख सीमा पर चीन का हरकतों का तुरंत पता लगा सकेगा। इजरायल ने चीन और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच ये ड्रोन भारत को दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जीरो से कम तापमान में काम करेगा हेरोन मार्क-2

हेरोन मार्क-2 पुराने वर्जन से काफी बेहतर हैं। ये जीरो से कम तापमान होने पर भी काम करने में सक्षम हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

सीमाओं की निगरानी करने में मिलेगी मदद

हेरोन मार्के-2 से सीमाओं की निगरानी करने में मदद मिलेगी। साथ ही यह आतंकी गतविधियो को रोकने में मददगार होगा। 
 

Image credits: Getty

बलवंत पारेख: कैसे बनें Peon से Fevicol Man 

मुश्किलों को हरा कर यूपी के एक छोटे शहर का लड़का कैसे बना IAS

लंदन की जॉब छोड़ IAS बनीं हरि चंदना, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC

दुनिया के सबसे अमीर बुजुर्ग, इस उम्र में किसी के पास नहीं है इतनी दौलत