दुनिया के सबसे अमीर बुजुर्ग, इस उम्र में किसी के पास नहीं है इतनी दौलत
Hindi

दुनिया के सबसे अमीर बुजुर्ग, इस उम्र में किसी के पास नहीं है इतनी दौलत

दुनिया के सबसे बुजुर्ग अरबपति
Hindi

दुनिया के सबसे बुजुर्ग अरबपति

दुनिया के सबसे बुजुर्ग अरबपति का नाम जॉर्ज जोसेफ है, जो 101 साल की उम्र में भी बिल्कुल फिट हैं। वे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सोल्जर पायलट भी रह चुके हैं।

Image credits: twitter
29,000 करोड़ का फर्म
Hindi

29,000 करोड़ का फर्म

जॉर्ज जोसेफ करीब 29,000 करोड़ रुपए के फर्म के फाउंडर हैं। इस फर्म का नाम मरकरी जनरल कॉर्प है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में है।

Image credits: twitter
केशव महिंद्रा से भी बुजुर्ग
Hindi

केशव महिंद्रा से भी बुजुर्ग

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा के अंकल केशव महिंद्रा की उम्र 99 वर्ष थी। जबकि जॉर्ज जोसेफ की उम्र 101 साल हो चुकी है। वे केशव महिंद्रा से 2 साल बड़े हैं।

Image credits: twitter
Hindi

फोर्ब्स रिचेस्ट लिस्ट 2023

केशव महिंद्रा फोर्ब्स के वर्ल्ड्स रिचेस्ट लिस्ट 2023 में सबसे ज्यादा उम्र के अरबपति थे, जब तक कि उनका निधन नहीं  हो गया। 99 वर्ष की अवस्था में केशव महिंद्रा का निधन हुआ।

Image credits: google
Hindi

दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र

जॉर्ज जोसेफ इस वक्त वर्ल्ड के सबसे बुजुर्ग अरबपति हैं। फोर्ब्स ने उन्हें वर्ल्ड रिचेस्ट लिस्ट 2023 में दुनिया के सबसे बुजुर्ग अरबपति करार दिया है।

Image credits: google
Hindi

जॉर्ज जोसेफ की नेटवर्थ

दुनिया के सबसे उम्रदराज अरबपति जॉर्ज जोसेफ की नेटवर्थ करीब 10,784 करोड़ रुपए यानि 1.3 बिलियन डॉलर है। इतनी संपत्ति इस उम्र में किसी भी व्यक्ति की नहीं है।

Image credits: google
Hindi

वर्ल्डवार दो में रहे शामिल

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जॉर्ज जोसेफ अमेरिकी एयरफोर्स के नेविगेटर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्डवार के दौरान करीब 50 मिशन में हिस्सा लिया था।

Image credits: google
Hindi

कैसे हुई शुरूआत

डोर-टू-डोर सेल्समैन के तौर पर शुरूआत करने के बाद जॉर्ज जोसेफ ने 29,000 करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। इस कंपनी का वार्षिक रेवन्यू 3.5 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

हार्वर्ड में की है पढ़ाई

जॉर्ज जोसेफ ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मैथ और फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया है। एयरफोर्स सोल्जर से लेकर अरबपति उद्योगपति बनने तक का सफर काफी रोचक रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

पब्लिक लिस्टेड कंपनी

जॉर्ज जोसेफ की कमाई का करीब 34 प्रतिशत हिस्सा उनकी पब्लिक लिस्टेड कंपनी के माध्यम से आता है। यह कंपनी वाहन, होम और फायर इंश्योरेंस का काम करती है।

Image credits: Getty

गजब है ये सरकारी योजना, 210 रु. इंवेस्ट करके पाएं 5 हजार रु. पेंशन

गजबः 60 वर्षीय अमरजीत ने 145 दिन में घूमा 33 देश, वो भी कार से...

श्रीलंका को भारत ने क्यों गिफ्ट किया था कच्चाथीवु द्वीप? जानें कहानी

दुनिया में कोविड के नए वायरस 'ERIS' की एंट्री, मचाएगा तबाही !