Hindi

क्या है इलेक्ट्रिक हाईवे? गडकरी ने राजस्थान में बनाने का किया ऐलान

Hindi

राजस्थान के लिए खुशखबरी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के बीच प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी है। 

Image credits: x
Hindi

जयपुर से दिल्ली तक बनेगा इलेक्ट्रिक हाईवे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही जयपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाया जाएगा।

Image credits: x
Hindi

कैसे होगा इलेक्ट्रिक हाईवे?

गडकरी ने कहा कि यह हाईवे ऐसा होगा कि तीन बस एकदम बराबरी में चल सकेगी।

Image credits: x
Hindi

क्या है इलेक्ट्रिक हाईवे?

आसान भाषा में कहा जाए तो ऐसा हाईवे जिस पर इलेक्ट्रिक वाहन चलते हों।
 

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रेन की तरह हाईवे पर भी इलेक्ट्रिक वॉयर

जिस तरह ट्रेन को वायर के जरिए इलेक्ट्रिसिटी मिलती है। उसी तरह हाईवे पर भी इलेक्ट्रिक वायर होते हैं, जो वाहनों को बिजली देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चार्जिंग प्वाइंट भी

ई-हाइवे या इलेक्ट्रिक हाइवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चार्जिंग पॉइंट भी होते हैं।

Image credits: x

World cup Final में नहीं परफॉर्म करेंगी Dua Lipa ?

प्रियंका गांधी को किसने सिखाया गायत्री मंत्र? भीड़ के सामने खोला राज

ये भैंसा हर महीने कमाता है 8 लाख रुपये, 2.5 करोड़ लग चुकी है बोली

BMW से महंगा है ये घोड़ा, खाने सूखे मेवे-मिनरल वॉटर, कीमत 7 करोड़