News

क्या है 'गाजा मेट्रो', जिसे सुनकर उड़ जाते हैं इजरायली सैनिकों के होश?

Image credits: Social Media

जमीनी हमले में कठिन चुनौती

हमास और इजरायल वॉर के बीच गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रही इजरायली सेना को कठिन चुनौती का सामना करना होगा।
 

Image credits: Getty

भूलभुलैया या गाजा मेट्रो से बाहर निकलना मुश्किल

गाजा में जमीनी हमले पर इजरायली सैनिकों का सामना गाजा की भुलभूलैया जैसी सुरंगों यानी गाजा मेट्रो से होगा। जिससे बाहर निकलना आसान नहीं है।

Image credits: Social media

हमास ने तैयार की हैं असंख्य सुरंगे

गाजा में हमास की बिछाई गई यह भूलभुलैया या गाजा मेट्रो का जाल कई किलोमीटर तक फैला है।  आईडीएफ इन सुरंगों को गाजा मेट्रो कहती है। 

Image credits: Getty

तस्करी और इजरायल में हमले के लिए यूज

हमास आतंक इन सुरंगों का यूज तस्करी और इजरायल में हमले की शुरुआत के लिए करते हैं।

Image credits: Getty

गाजा मेट्रो में गोला बारूद भी

हमास आतंक इन सुरंगों का यूज आने जाने के अलावा ट्रांसपोर्ट के रूप में भी करते हैं। रॉकेट और गोला बारूद भी स्टोर करते हैं।

Image credits: Social media

खुफिया सुरंगों में हमास का कंट्रोल रूम

गाजा की खुफिया सुरंगों में ही हमास का कमांड और कंट्रोल रूम है। आईडीएफ के जेट्स और सर्विलांस ड्रोन भी इसका पता नहीं लगा सके हैं।

Image credits: Getty

युद्ध का सबसे खतरनाक हथियार

सुरंगे वॉर के लिए सबसे बड़ा हथियार मानी जाती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों के बजाए आबादी वाले इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा की वजह से ज्यादा मुश्किल।

Image credits: Getty

इजरायली सैनिकों की बढ़ाएंगी मुश्किलें

ऐसे में यदि इजरायली सैनिक गाजा में जमीनी कार्रवाई के लिए उतरते हैं तो गाजा मेट्रो उनकी मुश्किलें बढ़ाएंगी।

Image credits: Getty

9 साल में रेप-15 की उम्र में शादी, फिर तलाक और आज कामयाब बनी माही

सेम सेक्स मैरिज की किन देशों में मान्यता? इन देशों में मौत की सजा

LGBTQ समुदाय से हैं इस देश के PM, खुद किया 'गे' होने का खुलासा

Same sex marriage- क्या आप LGBTQ का मतलब समझते हैं ?