News
हमास और इजरायल वॉर के बीच गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रही इजरायली सेना को कठिन चुनौती का सामना करना होगा।
गाजा में जमीनी हमले पर इजरायली सैनिकों का सामना गाजा की भुलभूलैया जैसी सुरंगों यानी गाजा मेट्रो से होगा। जिससे बाहर निकलना आसान नहीं है।
गाजा में हमास की बिछाई गई यह भूलभुलैया या गाजा मेट्रो का जाल कई किलोमीटर तक फैला है। आईडीएफ इन सुरंगों को गाजा मेट्रो कहती है।
हमास आतंक इन सुरंगों का यूज तस्करी और इजरायल में हमले की शुरुआत के लिए करते हैं।
हमास आतंक इन सुरंगों का यूज आने जाने के अलावा ट्रांसपोर्ट के रूप में भी करते हैं। रॉकेट और गोला बारूद भी स्टोर करते हैं।
गाजा की खुफिया सुरंगों में ही हमास का कमांड और कंट्रोल रूम है। आईडीएफ के जेट्स और सर्विलांस ड्रोन भी इसका पता नहीं लगा सके हैं।
सुरंगे वॉर के लिए सबसे बड़ा हथियार मानी जाती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों के बजाए आबादी वाले इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा की वजह से ज्यादा मुश्किल।
ऐसे में यदि इजरायली सैनिक गाजा में जमीनी कार्रवाई के लिए उतरते हैं तो गाजा मेट्रो उनकी मुश्किलें बढ़ाएंगी।