Same sex marriage- क्या आप LGBTQ का मतलब समझते हैं ?
Image credits: our own
आज हम आप को बताएंगे LGBTQ का मतलब
L का मतलब lesbian,G का मतलब Gay, B का मतलब bisexual, T का मतलब transgender, Q का मतलब queer
Image credits: our own
Lesbian
जब एक फीमेल प्यार, शादी या सेक्स के लिए फीमेल के प्रति आकर्षित होती है तो उसे Lesbian कहा जाता है।
Image credits: our own
Gay
जब एक पुरुष पुरुष की ओर ही आकर्षित होता है, उनको Gay कहा जाता है।
Image credits: our own
Bisexual
ये किसी भी लिंग के प्रति आकर्षित होते हैं। अगर एक पुरुष की दिलचस्पी महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के साथ भी हो सकती है। यही महिलाओं के साथ भी है। ऐसे संबंध को Bisexual कहा जाता है ।
Image credits: our own
Transgender
ये वे लोग होते हैं जिनका व्यवहार उनके जन्म के समय के लिंग के विपरित होता है। मान लीजिए कोई जन्म के समय लड़की थी लेकिन व्यवहार लड़कों वाला है तो उनको Transgender कहा जाता है।
Image credits: our own
Cross Dressers
यह ऐसे Transgender होते हैं जो अपने लिंग के विपरित लिंग का कपड़ा पहनते हैं।
Image credits: our own
Transsexual
लिंग बदलवाने वालों के लिए Transsexual टर्म का इस्तेमाल होता है।
Image credits: our own
Queer
यह वे लोग होते हैं जो अपने बारे में तय नहीं कर पाते हैं कि उनका आकर्षण पुरुष की ओर है या फिर स्त्री।