News
L का मतलब lesbian,G का मतलब Gay, B का मतलब bisexual, T का मतलब transgender, Q का मतलब queer
जब एक फीमेल प्यार, शादी या सेक्स के लिए फीमेल के प्रति आकर्षित होती है तो उसे Lesbian कहा जाता है।
जब एक पुरुष पुरुष की ओर ही आकर्षित होता है, उनको Gay कहा जाता है।
ये किसी भी लिंग के प्रति आकर्षित होते हैं। अगर एक पुरुष की दिलचस्पी महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के साथ भी हो सकती है। यही महिलाओं के साथ भी है। ऐसे संबंध को Bisexual कहा जाता है ।
ये वे लोग होते हैं जिनका व्यवहार उनके जन्म के समय के लिंग के विपरित होता है। मान लीजिए कोई जन्म के समय लड़की थी लेकिन व्यवहार लड़कों वाला है तो उनको Transgender कहा जाता है।
यह ऐसे Transgender होते हैं जो अपने लिंग के विपरित लिंग का कपड़ा पहनते हैं।
लिंग बदलवाने वालों के लिए Transsexual टर्म का इस्तेमाल होता है।
यह वे लोग होते हैं जो अपने बारे में तय नहीं कर पाते हैं कि उनका आकर्षण पुरुष की ओर है या फिर स्त्री।