News

सेम सेक्स मैरिज की किन देशों में मान्यता? इन देशों में मौत की सजा

Image credits: Getty

सुप्रीम कोर्ट का कानूनी मान्यता देने से इंकार

सेम सेक्स मैरिज को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया।

Image credits: Getty

34 देशों में सम​लैंगिक विवाह को मान्यता

दुनिया में 34 ऐसे देश हैं, जहां सेम सेक्स मैरिज को मान्यता प्राप्त है। करीबन 10 देशों में कोर्ट के जरिए और 22 देशों ने कानून बनाकर इसे वैध बनाया।

Image credits: Getty

इन देशों में सेम सेक्स मैरिज को मान्यता

क्यूबा, स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका, ऑस्ट्रेलिया, एंडोरा, ऑस्ट्रिया, चिली, ताइवान, स्लोवेनिया, इक्वेडोर, बेल्जियम, ब्रिटेन और डेनमार्क में मान्यता।

Image credits: Getty

कनाडा समेत इन देशों में भी मान्यता

कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना, कोलंबिया, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, जर्मनी, आयरलैंड, फ्रांस, न्यूजीलैंड में भी सेम सेक्स मैरिज को मान्यता।

Image credits: Getty

दुनिया की 17 फीसदी आबादी इन्हीं देशों में

फिनलैंड, आइसलैंड, लक्समबर्ग, पुर्तगाल, माल्टा, स्पेन, नॉर्वे, स्वीडन, उरुग्वे, मेक्सिको भी उन देशों में शामिल। यहां दुनिया की 17 फीसदी आबादी रहती है। 

Image credits: Getty

3 देशों ने पिछले साल दी मान्यता

पिछले साल ही एंडोरा, स्लोवेनिया और क्यूबा ने सेम सेक्स मैरिज को मान्यता दी है। 

Image credits: Getty

इन देशों में सेम सेक्स मैरिज अवैध

यूएई, कतर, पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान, मॉरिटानिया, सोमालिया और उत्तरी नाइजीरिया के कुछ हिस्सों में सेम सेक्स मैरिज पर सख्ती है। 

Image credits: Getty

मौत की सजा तक का प्रावधान

युगांडा में समलैंगिकता अपराध है। आजीवन कारावास और फांसी की सजा तक का प्रावधान है। शरिया अदालतों में मौत की सजा।

Image credits: Getty

71 देशों में जेल की सजा

समलैंगिक संबंधों पर अफ्रीका के 30 देशों में बैन है। 71 देशों में जेल की सजा का प्रावधान है।

Image credits: Getty
Find Next One