9 साल  में रेप,15 साल में शादी, फिर तलाक, आज कामयाब बिज़नेस वुमन हैं
Hindi

9 साल में रेप,15 साल में शादी, फिर तलाक, आज कामयाब बिज़नेस वुमन हैं

9 साल की उम्र में माही का रेप
Hindi

9 साल की उम्र में माही का रेप

माही संधू अपने टेरेस पर पढ़ रही थी, उनकी ट्यूशन क्लास के दो लड़कों ने उनको किडनैप किया और उनका रेप कर दिया।

Image credits: our own
परिवार ने माही को इल्जाम दिया
Hindi

परिवार ने माही को इल्जाम दिया

 माही ने जब अपने परिवार को रेप के बारे में बताया तो परिवार में उनको इल्जाम दिया। 

Image credits: our own
10 साल में की उम्र में अंकल ने माही का रेप किया
Hindi

10 साल में की उम्र में अंकल ने माही का रेप किया

10 साल की उम्र में माही के परिवार के ही एक शख्स जिसे वह अंकल कहती थी माही का रेप किया।

Image credits: our own
Hindi

मां ने मारा थप्पड़

माही ने जब मां को रेप के बारे में बताया तो उनकी मां ने थप्पड़ मारते हुए कहा कि तुम्हारी ही गलती होगी।

Image credits: our own
Hindi

माही ने घर छोड़ दिया

 14 साल की उम्र में माही ने प्यार और अपनेपन के अभाव में अपना घर छोड़ दिया और अनाथालय चली गई।

Image credits: our own
Hindi

माही के पिता ने माही को जानवर की तरह पीटा

अनाथालय जाने के बाद परिवार माही को ढूंढ कर घर वापस ले आए। इसके बाद माही के पिता ने माही को जानवर की तरह पीटा।

Image credits: our own
Hindi

15 साल में माही की जबरदस्ती शादी

15 साल की उम्र में माही की उनसे 10 साल बड़े व्यक्ति से जबरदस्ती शादी कर दी गयी।

Image credits: our own
Hindi

माही के दो जुड़वा बच्चे हुए

शादी के बाद माही की जिंदगी और बदतर हो गई। मारने पीटने वाला पति मिला था, इन सब के बीच माही के दो जुड़वा बच्चे हुए।

Image credits: our own
Hindi

माही ने लिया तलाक

बच्चों के पैदा होने के बाद भी माही के पति व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया माही अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देना चाहती थी। और एक दिन माही ने तलाक की अर्जी दे दी।

Image credits: our own
Hindi

आज माही आत्मनिर्भर है

तलाक के बाद माही ने ब्यूटीशियन कोर्स किया। आज माही अपना ब्यूटी पार्लर चला रही है

 

 

 

 

Image credits: our own

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh

गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड

कमाई ₹ 100-200, अंडे बेचने वाले का बेटा कैसे बना IIT JEE टॉपर? 

Indian Air Force Day:टीवी मैकेनिक की बेटी बनी,पहली मुस्लिम महिला PILOT