माही संधू अपने टेरेस पर पढ़ रही थी, उनकी ट्यूशन क्लास के दो लड़कों ने उनको किडनैप किया और उनका रेप कर दिया।
माही ने जब अपने परिवार को रेप के बारे में बताया तो परिवार में उनको इल्जाम दिया।
10 साल की उम्र में माही के परिवार के ही एक शख्स जिसे वह अंकल कहती थी माही का रेप किया।
माही ने जब मां को रेप के बारे में बताया तो उनकी मां ने थप्पड़ मारते हुए कहा कि तुम्हारी ही गलती होगी।
14 साल की उम्र में माही ने प्यार और अपनेपन के अभाव में अपना घर छोड़ दिया और अनाथालय चली गई।
अनाथालय जाने के बाद परिवार माही को ढूंढ कर घर वापस ले आए। इसके बाद माही के पिता ने माही को जानवर की तरह पीटा।
15 साल की उम्र में माही की उनसे 10 साल बड़े व्यक्ति से जबरदस्ती शादी कर दी गयी।
शादी के बाद माही की जिंदगी और बदतर हो गई। मारने पीटने वाला पति मिला था, इन सब के बीच माही के दो जुड़वा बच्चे हुए।
बच्चों के पैदा होने के बाद भी माही के पति व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया माही अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देना चाहती थी। और एक दिन माही ने तलाक की अर्जी दे दी।
तलाक के बाद माही ने ब्यूटीशियन कोर्स किया। आज माही अपना ब्यूटी पार्लर चला रही है