डॉक्टर्स के अनुसार ललित की ये बीमारी फ़िलहाल ला इलाज है, इस बीमारी का नाम werewolf Syndrome है।
ललित की इस बीमारी के बारे में परिवार के लोगों को ६ साल की उम्र में पता चला जब धीरे धीरे उनके चेहरे पर बड़े बड़े बाल उगने लगे।
ललित की इस बीमारी के कारण बचपन में उन्हें लोग पत्थर मार कर भगा देते थे , गांव में हनुमान का रूप समझ कर उनकी पूजा भी की जाती थी।
ललित रतलाम नांदलेट गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता बंकटलाल पाटीदार किसान हैं, ललित चार बहनों के इकलौते भाई हैं।
चेहरे पर बाल होने की वजह से ललित को सांस लेने में परेशानी होती है, खाना खाने में काफी दिक्कत होती है। क्योंकि खाना खाते समय बाल उनके मुंह में आ जाते हैं।
ललित को अजनबी देख कर डर जाते हैं , उन्हें बंदर बुलाते हैं , हालांकि गांव के लोग जान चुके हैं की ललित को बीमारी है, डरने की कोई ज़रूरत नहीं है।
बड़ोदा के एक डॉक्टर ने 21 साल का होने के बाद ललित की प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही गई है। इसलिए अब ललित अपने 21 साल का होने का इंतजार कर रहे हैं।
ललित बचपन में पुलिस फ़ोर्स में जाना चाहते थे लेकिन अब वो यूट्यूबर बनना चाहते हैं,उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना लिया है। इंस्टाग्राम पर ललित के एक लाख से ज़्यादा फोल्लोवेर हैं।