Motivational News

18 साल के इस लड़के का चेहरा है भेड़िये जैसा, डर जाते हैं लोग

Image credits: our own

मध्यप्रदेश के रतलाम के ललित पाटीदार के पूरे चेहरे पर लंबे-लंबे बाल हैं

डॉक्टर्स के अनुसार ललित की ये बीमारी फ़िलहाल  ला इलाज है, इस बीमारी का नाम werewolf Syndrome है। 

Image credits: our own

6 साल की उम्र में डायग्नोस हुई थी ललित की बीमारी

ललित की इस बीमारी के बारे में परिवार के लोगों को ६ साल की उम्र में पता चला जब धीरे धीरे उनके चेहरे पर बड़े बड़े बाल उगने लगे। 

Image credits: our own

ललित को  पत्थर मार कर लोग भगा देते देते थे

ललित की इस बीमारी के कारण बचपन में उन्हें लोग पत्थर मार कर भगा देते थे , गांव में हनुमान का रूप समझ कर उनकी पूजा भी की जाती थी। 

Image credits: our own

4 बहनों के इकलौते भाई हैं ललित

ललित रतलाम नांदलेट गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता बंकटलाल पाटीदार  किसान हैं, ललित चार बहनों के इकलौते भाई हैं। 

Image credits: our own

बाल के कारण ललित को सांस लेने में होती है परेशानी

चेहरे पर बाल होने की वजह से ललित को सांस लेने में परेशानी होती है, खाना खाने में काफी दिक्कत  होती है। क्योंकि खाना खाते समय बाल उनके मुंह में आ जाते हैं।

Image credits: our own

बंदर बुलाते हैं लोग ललित को

ललित को  अजनबी देख कर डर जाते हैं , उन्हें बंदर बुलाते हैं , हालांकि गांव के लोग जान चुके हैं की ललित को बीमारी है, डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। 

Image credits: our own

उम्मीद की किरण नज़र आई है ललित को

बड़ोदा के एक डॉक्टर ने  21 साल का होने के बाद ललित की प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही गई है। इसलिए अब ललित अपने 21 साल का होने का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: our own

ललित एक कामयाब यूट्यूबर बनना चाहते हैं

ललित बचपन में पुलिस फ़ोर्स में जाना चाहते थे लेकिन अब वो यूट्यूबर बनना चाहते हैं,उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना लिया है। इंस्टाग्राम पर ललित के एक लाख से ज़्यादा फोल्लोवेर हैं। 

Image credits: our own

9 साल में रेप-15 की उम्र में शादी, फिर तलाक और आज कामयाब बनी माही

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh

गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड

कमाई ₹ 100-200, अंडे बेचने वाले का बेटा कैसे बना IIT JEE टॉपर?