बदलती प्रथा - लाल किले में रावण दहन करेंगी Kangna Ranaut
Image credits: our own
लव कुश रामलीला' में रावण दहन करेंगी कंगना
दिल्ली की 'लव कुश रामलीला' में रावण दहन करेंगी। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में माध्यम से दी है।
Image credits: our own
कंगना ने कहा आ रही हूं दिल्ली
इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना ने कहा 24 को आ रही हूं दिल्ली , रावण भी करुंगी दहन ।
Image credits: our own
ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं कंगना
कंगना रनौत ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं, जो दिल्ली की रामलीला में पुतला जलाने के लिए पहुचेंगी।
Image credits: our own
रामलीला' समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दिया जानकारी
लव कुश रामलीला' समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि ' हर साल रावण दहन के लिए कोई न कोई VIP, स्टार या राजनेता आते रहते हैं और इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत आने वाली हैं'।
Image credits: our own
कंगना तोड़ेंगी प्रथा बदलेंगी इतिहास
इतिहास में पहली बार होगा जब कोई महिला राजनेता या एक्ट्रेस रावण दहन करने पहुंचने वाली हैं'।
Image credits: our own
प्रभास ने किया था रावण दहन
पिछले साल लाल किले में रावण दहन प्रभास ने किया था , इस बार कंगना करेंगी।
Image credits: our own
फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में है कंगना
फिल्म तेजस को लेकर देश कंगना देश के अलग-अलग हिस्सों में फैंस के बीच पहुंच रही हैं।