News

बदलती प्रथा - लाल किले में रावण दहन करेंगी Kangna Ranaut

Image credits: our own

लव कुश रामलीला' में रावण दहन करेंगी कंगना

दिल्ली की 'लव कुश रामलीला' में रावण दहन करेंगी। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में माध्यम से दी है। 

Image credits: our own

कंगना ने कहा आ रही हूं दिल्ली

इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना ने कहा 24 को आ रही हूं दिल्ली , रावण भी करुंगी  दहन । 

Image credits: our own

ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं कंगना

 कंगना रनौत ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं, जो दिल्ली की रामलीला में पुतला जलाने के लिए पहुचेंगी। 

Image credits: our own

रामलीला' समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दिया जानकारी

लव कुश रामलीला' समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने  कहा कि ' हर साल रावण दहन के लिए कोई न कोई VIP, स्टार या राजनेता आते रहते हैं और इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत आने वाली हैं'।

Image credits: our own

कंगना तोड़ेंगी प्रथा बदलेंगी इतिहास

इतिहास में पहली बार होगा जब कोई महिला राजनेता या एक्ट्रेस रावण दहन करने पहुंचने वाली हैं'। 

Image credits: our own

प्रभास ने किया था रावण दहन

पिछले साल लाल किले में रावण दहन प्रभास ने किया था , इस बार कंगना करेंगी। 

Image credits: our own

फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में है कंगना

फिल्म तेजस को लेकर देश कंगना देश के अलग-अलग हिस्सों में फैंस के बीच पहुंच रही हैं।

Image credits: our own

दशहरा पर गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन करते CM योगी-देखिए Unseen photos

पराग देसाई: स्ट्रीट डॉग्स की वजह से चली गई जान...2000 करोड़ की कम्पनी

मां की मौत- पापा ने किया सेक्शुअली अब्यूज- आज बेटी है प्रोफेसर

डर और खौफ के साए में ये 7 देश, जाना तो दूर सोचने से भी डरते हैं लोग