News
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने पूजन के बाद मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा की।
पूरे मंदिर में नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की आवाज गूंजती रही।
गोरक्षपीठाधीश्वर का दशहरा के मौके पर पूजन का यह आयोजन विशेष होता है।
पराग देसाई: स्ट्रीट डॉग्स की वजह से चली गई जान...2000 करोड़ की कम्पनी
मां की मौत- पापा ने किया सेक्शुअली अब्यूज- आज बेटी है प्रोफेसर
डर और खौफ के साए में ये 7 देश, जाना तो दूर सोचने से भी डरते हैं लोग
कनाडा के साथ 50 सालों में ऐसा नहीं हुआ...भारत के साथ पंगा पड़ा महंगा