News

यूपी पीसीएस इंटरव्यू में मालदीव को लेकर पूछा गया ये सवाल

Image credits: Twitter

क्या मालदीव का विकल्प हो सकता है लक्षद्वीप?

यूपी पीसीएस-2023 के इंटरव्यू में बुधवार को एक अभ्यर्थी से सवाल पूछा गया कि क्या मालदीव के विकल्प के रूप में लक्षद्वीप डेवलप हो सकता है?

Image credits: Social media

अयोध्या और राम मंदिर का मामला भी

अभ्यर्थियों से इंटरव्यू में राम मंदिर और अयोध्या को लेकर भी सवाल पूछे गए। ज्यादातर सवाल सम-सामयिक घटनाओं से जुड़े थे।

Image credits: X

राम मंदिर को लेकर पूछा गया ये सवाल

इंटरव्यू में एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि राम मंदिर से रोजगार को कैसे बढ़ावा मिलेगा?
 

Image credits: Social media

बलिया के अभ्यर्थी से पूछा गया ये सवाल

बलिया निवासी एक अभ्यर्थी से राम से बलिया के जुड़ाव को लेकर सवाल पूछा गया तो अभ्यर्थी ने बताया कि वाल्मिकी का निवास बलिया था।

Image credits: social media

हिट एंड रन कानून के फायदे और नुकसान

अभ्यर्थियों से हिट एंड रन कानून के फायदे और नुकसान के बारे में भी पूछा गया।
 

Image credits: Social Media

ये सवाल भी पूछे गए

इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन, गरीबी उन्मूलन,​ शिक्षा नीति और बेसिक शिक्षा को लेकर भी सवाल पूछे गए।

Image credits: Social Media

बियर और मेवा खिलाकर गाय तैयार कर रहे हैं ज़ुकरबर्ग! बीफ उद्योग किया...

Cleanest City 2023: गंगा किनारे स्थित सबसे साफ हैं UP के ये दो शहर

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: मिट्टी, सिल्वर क्वाइन...प्रसाद में क्‍या-क्‍या

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बड़ी तैयारी, जानें क्या-क्या?