रामलला प्राण प्रतिष्ठा: मिट्टी, सिल्वर क्वाइन...प्रसाद में क्या-क्या
news Jan 11 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Our own
Hindi
समारोह को यादगार बनाने में जुटा ट्रस्ट
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट यादगार बनाने में जुटा हुआ है।
Image credits: X
Hindi
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित हैं 7000 मेहमान
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से 7000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
Image credits: x
Hindi
रामभक्तों को प्रसाद में क्या-क्या?
रामनगरी में आमंत्रित भक्तों को प्रसाद में 100 ग्राम देसी घी से बना मोतीचूर का लड्डू दिया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ये खास चीजें भी प्रसाद में
समारोह में आमंत्रित लोगों को प्रसाद के साथ चांदी का सिक्का, अंगवस्त्र और ब्रास की थाली भी दिए जाने की तैयारी है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रीराम जन्मभूमि की मिट्टी भी
समारोह में आमंत्रित लोगों को राम मंदिर की नींव की खोदाई से निकली मिट्टी भी एक डिब्बी में पैक कर दी जाएगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
जूट के झोले में दिए जाएंगे ये सामान
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए लोगों को अयोध्या से जुड़ा एक 15 मीटर का चित्र भी दिया जाएगा। सारी चीजें राम मंदिर चित्र अंकित जूट के झोले में दी जाएंगी।