News

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: मिट्टी, सिल्वर क्वाइन...प्रसाद में क्‍या-क्‍या

Image credits: Our own

समारोह को यादगार बनाने में जुटा ट्रस्ट

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट यादगार बनाने में जुटा हुआ है।

Image credits: X

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित हैं 7000 मेहमान

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से 7000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। 

Image credits: x

रामभक्तों को प्रसाद में क्या-क्या?

रामनगरी में आमंत्रित भक्तों को प्रसाद में 100 ग्राम देसी घी से बना मोतीचूर का लड्डू दिया जाएगा।

Image credits: Social Media

ये खास चीजें भी प्रसाद में

समारोह में आमंत्रित लोगों को प्रसाद के साथ चांदी का सिक्का, अंगवस्त्र और ब्रास की थाली भी दिए जाने की तैयारी है।

Image credits: Social Media

श्रीराम जन्मभूमि की मिट्टी भी

समारोह में आमंत्रित लोगों को राम मंदिर की नींव की खोदाई से निकली मिट्टी भी एक डिब्बी में पैक कर दी जाएगी।

Image credits: adobe stock

जूट के झोले में दिए जाएंगे ये सामान

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए लोगों को अयोध्या से जुड़ा एक 15 मीटर का चित्र भी दिया जाएगा। सारी चीजें राम मंदिर चित्र अंकित जूट के झोले में दी जाएंगी।

Image credits: adobe stock
Find Next One