News
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार यानी 11 जनवरी को स्वच्छ सर्वेक्षण का अवार्ड जारी किया जिसमें एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी
लगातार सातवीं बार इंदौर ने स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है और वह 7 सालों से लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में गुजरात की सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर के किताब से नवाजा गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई रहा।
साफ सुथरे शहरों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम को भी शामिल किया गया है जिसे चौथा स्थान मिला है।
मध्य प्रदेश का मान बढ़ाने इंदौर के साथ राजधानी भोपाल को बढ़ाया। भोपाल को क्लीन सिटी के लिए पांचवें नंबर पर रखा गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में देश का सबसे स्वच्छ राज्य का तमगा महाराष्ट्र के पास है। जबकि दूसरा स्वच्छ राज्य मध्य प्रदेश और तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़ है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहले नंबर पर जबकि प्रयागराज दूसरे नंबर पर है।