News

बियर और मेवा खिलाकर गाय तैयार कर रहे हैं ज़ुकरबर्ग! बीफ उद्योग किया...

Image credits: our own

दुनिया का सबसे बड़ा घर बना रहे हैं ज़ुकरबर्ग

मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग  दुनिया का सबसे बड़ा और आलीशान घर बना रहे हैं, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। हालांकि इस बार उनकी चर्चा गाय पालने के शौक को लेकर हो रही है। 
 

Image credits: our own

नए शौक के बारे में बताया ज़ुकरबर्ग ने

मार्क जुकरबर्ग ने अपने नए शौक के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह गाय को सूखे मेवे को बियर में मिक्स कर खिलाते हैं। ऐसा कर वे दुनिया का सबसे अच्छा गोमांस पैदा करते हैं। 

Image credits: our own

गाय पाल रहे जुकरबर्ग

जुकरबर्ग ने बताया है कि वह काउई द्वीप के को'ओलाउ रेंच में मवेशी वाग्यू और एंगस पाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इन मवेशियों सिर्फ पाल नहीं रहे हैं।इसके पीछे उनका खास उद्देश्य है। 

 

Image credits: our own

खुद पोस्ट कर बताया अपना प्लान

पोस्ट के साथ मार्क जुकरबर्ग की एक तस्वीर भी थी, जिसमें मार्बल बीफ का एक टुकड़ा उनके सामने रखा हुआ है, जो पूरी तरह से कटा हुआ दिख रहा है। 

 

Image credits: our own

बनकर बनवा रहे हैं ज़ुकरबर्ग

जुकरबर्ग अमेरिका के हवाई में एक अंडरग्राउंड बंकर बनवा रहे हैं।  बंकर को काउई द्वीप पर बनवाया जा रहा है।  यहां 1400 सौ एकड़ में फैला को'ओलाउ रेंच नाम का एक विशाल परिसर बन रहा है।

Image credits: our own

2240 करोड़ की हवेली बनवा रहे ज़ुकर बर्ग

जुकरबर्ग  हवाई यानि United States में 27 बिलियन डॉलर जो भारतीय रुपए के अनुसार 2,240 करोड़ है। इतने पैसों की लागत से अपने लिए एक टॉप सीक्रेट हवेली का निर्माण करा रहे हैं।

 

 

Image credits: our own

सुरंग से जुड़ेंगी घर की बिल्डिंग

ज़ुकरबर्ग की  इस हवेली में 30 कमरे और 30 बाथरूम का निर्माण किया जा रहा है। ये सभी बिल्डिंगें एक सुरंग के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगी।

Image credits: our own

Cleanest City 2023: गंगा किनारे स्थित सबसे साफ हैं UP के ये दो शहर

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: मिट्टी, सिल्वर क्वाइन...प्रसाद में क्‍या-क्‍या

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बड़ी तैयारी, जानें क्या-क्या?

नसरुल्ला से शादी करने वाली अंजू ने लड़कियों को क्या दी सलाह?