कैसे होती है संसद की सुरक्षा ? कितने घेरे पार कर पहुंचते हैं सदन में
Hindi

कैसे होती है संसद की सुरक्षा ? कितने घेरे पार कर पहुंचते हैं सदन में

संसद की सुरक्षा में कौन सी एजेंसी शामिल
Hindi

संसद की सुरक्षा में कौन सी एजेंसी शामिल

संसद की सुरक्षा में  दिल्ली पुलिस , पार्लियामेंट्री सिक्योरिटी सर्विस, पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप , सुरक्षा एजेंसियां शामिल होती है। 
 

Image credits: our own
फर्स्ट लेयर - दिल्ली पुलिस
Hindi

फर्स्ट लेयर - दिल्ली पुलिस

संसद की सुरक्षा के सबसे बाहरी घेरे में दिल्ली पुलिस तैनात रहती है।अगर कोई संसद भवन में जाता है या जबरदस्ती घुसने की कोशिश करता है तो सबसे पहले उसे दिल्ली पुलिस का सामना करना होगा।

Image credits: our own
सेकेण्ड लेयर - सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी
Hindi

सेकेण्ड लेयर - सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी

संसद परिसर के आसपास CRPF, ITBP और NSG के कमांडो होते हैं। दिल्ली पुलिस की SWAT टीम रहती में  कमांडो होते हैं, जिनके पास किसी भी खतरे से निपटने के लिए  हथियार और वाहन होते हैं।

Image credits: our own
Hindi

थर्ड लेयर- पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप

 थर्ड लेयर CRPF के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप  ग्रुप का है।जिसमे डेढ़ हज़ार से ज्यादा जवान होते हैं।पीडीजी के पास आतंकरोधी ऑपरेशन के लिए पास से लड़ने वाले हथियार और वाहन होते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

फोर्थ लेयर -पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस (PSS)

PSS साल 2009 में अस्तित्व में आया।पहले इसे वॉच एंड वॉर्ड के नाम से जाना जाता था।इसका काम संसद में एक्सेस कंट्रोल करना,स्पीकर,सभापति,उप सभापति और सांसदों को सुरक्षा प्रदान करना है।

Image credits: our own
Hindi

PSS के अन्य मुख्य काम भी होते हैं

PSS देश के अहम लोगों की रक्षा के लिए तैनात सुरक्षा सेवाओं से सहयोग का काम भी करती है।जब प्रधानमंत्री संसद पहुंचते हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए SPG के साथ का काम भी PSS का ही होता है।

Image credits: our own

संसद सुरक्षा में सेंध के पीछे खालिस्तानी पन्नू का हाथ ? दी थी धमकी

कौन हैं सदन के अंदर और बाहर कोहराम मचाने वाले आरोपी ?

'तानाशाही नहीं चलेगी', क्या था संसद भवन में कूदने वाले शख्स का इरादा ?

13 दिसंबर 2001 में संसद पर हुए हमले से जुड़ी 10 खास बातें