स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कितना अलग और भव्य है 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' ?
news Sep 21 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
भारत की विरासत में जुड़ा नया अध्याय
बुधवार को भारत की विरासत में नया अध्याय जुड़ गया है। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में सीएम शिवराज सिंह ने 108 फीट ऊंची शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया।
Image credits: social media
Hindi
क्या है " स्टैच्यू ऑफ वननेस" की खासियत ?
शंकराचार्य की मूर्ति भी वही मेटेरियल प्रयोग किया है। जिसका यूज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
भूंकप रोधी है " स्टैच्यू ऑफ वननेस"
" स्टैच्यू ऑफ वननेस" भूकंपरोधी है। 7.0 भूकंप और 170 km हवा के दबाव को झेलने की क्षमता " स्टैच्यू ऑफ वननेस" में है।
Image credits: social media
Hindi
108 फीट ऊंची हैं शंकराचार्य की मूर्ति
शंकराचार्य की मूर्ति 108 फीट ऊंची है। इसे बनाने में 250 टन स्टील का प्रयोग हुआ है और ये सतह से 199 फीट ऊंची है। मूर्ति अष्टधातु की है।
Image credits: social media
Hindi
2100 करोड़ की लागत से तैयार हुआ " स्टैच्यू ऑफ वननेस"
" स्टैच्यू ऑफ वननेस" को 36 हेक्टेयर जमीन पर 2100 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
ओंकारेश्वर से शंकराचार्य का खास लगाव
शंकराचार्य बाल्यअवस्था में ओंकारेश्वर पहुंचे थे। यहीं पर उनकी मुलाकात गुरू गोविंद भगवत्पाद से हुई थी। इसी धार्मिक नगरी में उन्होंने विद्या प्राप्त की थी।
Image credits: social media
Hindi
वेंदात दर्शन का प्रचार
मान्यता है, ओंकारेश्वर से शंकराचार्य ने अद्वैत दर्शन के प्रचार के लिए 12 साल की उम्र मेें देश के अन्य हिस्सों के लिए प्रस्थान किया था।