News

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कितना अलग और भव्य है 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' ?

Image credits: social media

भारत की विरासत में जुड़ा नया अध्याय

बुधवार को भारत की विरासत में नया अध्याय जुड़ गया है। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में सीएम शिवराज सिंह ने 108 फीट ऊंची शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। 

Image credits: social media

क्या है " स्टैच्यू ऑफ वननेस" की खासियत ?

शंकराचार्य की मूर्ति भी वही मेटेरियल प्रयोग किया है। जिसका यूज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए हुआ था। 

Image credits: social media

भूंकप रोधी है " स्टैच्यू ऑफ वननेस"

" स्टैच्यू ऑफ वननेस"  भूकंपरोधी है। 7.0 भूकंप और 170 km हवा के दबाव को झेलने की क्षमता  " स्टैच्यू ऑफ वननेस"  में है। 

Image credits: social media

108 फीट ऊंची हैं शंकराचार्य की मूर्ति

शंकराचार्य की मूर्ति 108 फीट ऊंची है। इसे बनाने में 250 टन स्टील का प्रयोग हुआ है और ये सतह से 199 फीट ऊंची है। मूर्ति अष्टधातु की है। 

Image credits: social media

2100 करोड़ की लागत से तैयार हुआ " स्टैच्यू ऑफ वननेस"

 " स्टैच्यू ऑफ वननेस" को 36 हेक्टेयर जमीन पर 2100 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 

Image credits: social media

ओंकारेश्वर से शंकराचार्य का खास लगाव

शंकराचार्य बाल्यअवस्था में ओंकारेश्वर पहुंचे थे। यहीं पर उनकी मुलाकात गुरू गोविंद भगवत्पाद से हुई थी। इसी धार्मिक नगरी में उन्होंने विद्या प्राप्त की थी। 

Image credits: social media

वेंदात दर्शन का प्रचार

मान्यता है, ओंकारेश्वर से शंकराचार्य ने अद्वैत दर्शन के प्रचार के लिए 12 साल की उम्र मेें देश के अन्य हिस्सों के लिए प्रस्थान किया था। 

Image credits: social media
Find Next One