Hindi

नसरुल्ला से शादी करने वाली अंजू ने लड़कियों को क्या दी सलाह?

Hindi

5 महीने पाकिस्तान में रही अंजू

राजस्थान की रहने वाली अंजू 5 महीने पाकिस्तान में रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह कहती हैं कि उनका नसरुल्ला से शादी करने का कोई प्लान नहीं था।

Image credits: Social media
Hindi

अंजू ने पाकिस्तान में रुकने को लेकर क्या कहा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजू ने कहा कि उसके पाकिस्तान पहुंचने पर हालात इस तरह बिगड़े कि उसे रुकना पड़ा। वह ज्यादा दिन नहीं रुकना चाहती थी।
 

Image credits: Social media
Hindi

हल्ला मचने के बाद बढ़ गया प्रेशर

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजू कहती हैं उनका 15 दिन में लौटने का प्लान चौपट हो गया। प्रेशर में आ गईं तो पाक रुकना ठीक समझा। बाद में शादी भी कर ली।

Image credits: Social media
Hindi

सीमा हैदर को लेकर बढ़ी मुश्किल

अंजू ने कहा कि उसी दौरान भारत आई सीमा हैदर को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ गई। मीडिया में उनकी सीमा से तुलना होने लगी।

Image credits: Social media
Hindi

सही समय मिला तो वापस आईं

अंजू कहती हैं कि ये सब चीजें होने की वजह से वह डर गई थीं। फिर जब सही समय मिला तो पाकिस्तान से वापसी की। 

Image credits: Social media
Hindi

अंजू के पास लड़कियों के आए कॉल

 अंजू कहती हैं कि पाकिस्तान में रहने के दौरान उनके पास 4 से 5 ऐसी लड़कियों के कॉल आएं जो पाक लड़कों के संपर्क में थीं।

Image credits: Social media
Hindi

अंजू ने लड़कियों को दी ये सलाह

अंजू ने कहा कि लड़कियां पाकिस्तान जाना चाहती थी। उन्होंने लड़कियों को परिवार का भरोसा जीतने के बाद ही कोई कदम उठाने की सलाह दी।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान में नहीं था दबाव

अंजू कहती हैं कि पाकिस्तान में उन्होंने खुद पर कोई दबाव या बंदिश फील नहीं किया।

Image credits: Social media

अनोखी शादी: 70 साल की उम्र में दूल्‍हा बने लाल बिहारी 'मृतक'

क्या है ऑपरेशन कैक्टस? जब मदद के लिए भारत से सामने गिड़गिड़ाया मालदीव

AI एक्सपर्ट,हार्वर्ड यूनिवर्सिटी फेलो,डेटा साइंटिस्ट,टॉपर है सूचना सेठ

सूचना सेठ ने क्यों घोंटा 'ममता' का गला,पति या कुछ और वजह ?