News

कौन हैं 'यंग पेस्ट्री शेफ अवार्ड' की विनर तेजस्वी चंदेला ?

Image credits: our own

तेजस्वी चंदेला ने किया राजस्था का नाम

मुंबई में पहली बार आयोजित यंग पेस्ट्री शेफ ऑफ द ईयर का खिताब राजस्थान की रहने वाली तेजस्वी चंदेला को मिला है। 

Image credits: our own

कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा बनीं तेजस्वी

तेजस्वी देश ही दुनिया की कई प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन चुकी हैं और खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। 

Image credits: our own

खिताब जीतने पर तेजस्वी ने जताई खुशी

तेजस्वी ने कहा कि,पहली बार शुरू इस केटेगरी में ये अवार्ड मुझे मिला। जो सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि, वह अपनी प्रेक्टिस जारी रखेंगी ताकि और अच्छा खाना बना सकें।
 

Image credits: our own

भारतीय मिठाइयों को मॉडीफाई करने की चाहत

तेजस्वी का कहना है, वह भारतीय मिठाइयों को मॉडिफाई कर उन्हें वर्ल्ड में फेमस करने के लिए पूरी मेहनत करेंगr। ताकि लोग भारत की संस्कृति और खान के साथ जुड़ सके। 
 

Image credits: our own

सोशल मीडिया पर फेमस हैं तेजस्वी

तेजस्वी सोशल मीडिया पर भी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। वह कुकिंग के वीडियो इंस्टा पर पोस्ट करती रहती है।
 

Image credits: our own

अलग-अलग फूड आइटम्स करती कुक

तेजस्वी को राजस्थान से काफी लगाव है। वह खाली समय में राजस्थान के अलग-अलग शहरों में जाकर वहां के पारंपरिक और फेमस फूड आइटम बनाती हैं। 

Image credits: our own

तेजस्वी को मिल रही दुनियाभर से बधाई

तेजस्वी ने अपनी कला और मेहनत के दम पर ये खिताब नाम किया है। देश ही नहीं दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। 

Image credits: our own

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh

पाक स्थान होकर भी विवादों में 'येरूशलम', इजरायल-हमास जंग से कनेक्शन

'अंधकारमय होगा 2023', डराने वाली हैं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां

10 तस्वीरों में देखें इजरायल-हमास युद्ध के तबाही का मंजर