कौन हैं 'यंग पेस्ट्री शेफ अवार्ड' की विनर तेजस्वी चंदेला ?
news Oct 11 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
तेजस्वी चंदेला ने किया राजस्था का नाम
मुंबई में पहली बार आयोजित यंग पेस्ट्री शेफ ऑफ द ईयर का खिताब राजस्थान की रहने वाली तेजस्वी चंदेला को मिला है।
Image credits: our own
Hindi
कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा बनीं तेजस्वी
तेजस्वी देश ही दुनिया की कई प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन चुकी हैं और खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
Image credits: our own
Hindi
खिताब जीतने पर तेजस्वी ने जताई खुशी
तेजस्वी ने कहा कि,पहली बार शुरू इस केटेगरी में ये अवार्ड मुझे मिला। जो सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि, वह अपनी प्रेक्टिस जारी रखेंगी ताकि और अच्छा खाना बना सकें।
Image credits: our own
Hindi
भारतीय मिठाइयों को मॉडीफाई करने की चाहत
तेजस्वी का कहना है, वह भारतीय मिठाइयों को मॉडिफाई कर उन्हें वर्ल्ड में फेमस करने के लिए पूरी मेहनत करेंगr। ताकि लोग भारत की संस्कृति और खान के साथ जुड़ सके।
Image credits: our own
Hindi
सोशल मीडिया पर फेमस हैं तेजस्वी
तेजस्वी सोशल मीडिया पर भी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। वह कुकिंग के वीडियो इंस्टा पर पोस्ट करती रहती है।
Image credits: our own
Hindi
अलग-अलग फूड आइटम्स करती कुक
तेजस्वी को राजस्थान से काफी लगाव है। वह खाली समय में राजस्थान के अलग-अलग शहरों में जाकर वहां के पारंपरिक और फेमस फूड आइटम बनाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
तेजस्वी को मिल रही दुनियाभर से बधाई
तेजस्वी ने अपनी कला और मेहनत के दम पर ये खिताब नाम किया है। देश ही नहीं दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।