News
इजरायल-हमास की जंग भयावह होती जा रही है। गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को खत्म करने का इजरायल ऐलान कर चुका है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में येरूशलम की चर्चा जोरों पर है।
येरूशलम इजरायल,फिलीस्तीन और इस्लाम तीने के लिए बेहद पवित्र स्थान है। लेकिन इसके बाद भी इस जगह को लेकर सबसे अधिक विवाद है।
येरूशलम के ईसाई इलाके में द चर्च ऑफ द होली सेपल्कर है। कहा जाता है, इसी जगह पर ईसा मसीह को हिल ऑफ द केलवरी पर क्रॉस चढ़ाया गया और यहीं से वो दोबारा जीवत हुए।
येरूशलम के मुस्लिम बहुल इलाकों में डोम ऑफ द रॉक और अल अक्स मस्जिद है। जो उनके लिए बेहद पवित्र है।
वहीं यहूदी इलाके में उनकी पाक जगह दद होली ऑफ द होलीज स्थित है। यहूदी मानते है कि इसी जगह से दुनिया बनी है।
1947 में फिलिस्तीन को दो हिस्से में बांटा गया। यहूदी और अरब समुदाय। 1948 में यहूदियों ने खुद को अलग देश घोषित किया जो बाद में इजरायल कहलाया। जिसके बाद से विवाद जारी है।
फिलिस्तीन को वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी मिला। जो इजरायल और मिस्त्र के बीच में स्थित है। यहां मुस्लिम आबादी है। 2007 में इजरायल ने गाजा पर प्रतिबंध लगा दिया।
फिलिस्तीन की मांग है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी फिलिस्तीन राष्ट्र घोषित हों। गाजा पर हमाज का कब्जा है और वेस्ट बैंक पर इजरायल का। बाद में इजरायल ने येरूशलम भी कब्जा लिया।
फिलिस्तीन येरूशलम को राजधानी बनाना चाहता है। तीन धर्मों के लिए ये जगह पवित्र है। 25 सालों से शांति वर्ताएं चली रही हैं लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला।