News

पाक स्थान होकर भी विवादों में 'येरूशलम', इजरायल-हमास जंग से कनेक्शन

Image credits: our own

इजरायल-हमास का युद्ध

इजरायल-हमास की जंग भयावह होती जा रही है। गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को खत्म करने का इजरायल ऐलान कर चुका है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में येरूशलम की चर्चा जोरों पर है। 

Image credits: Getty

असली विवाद की जड़ है येरूशलम

येरूशलम इजरायल,फिलीस्तीन और इस्लाम तीने के लिए बेहद पवित्र स्थान है। लेकिन इसके बाद भी इस जगह को लेकर सबसे अधिक विवाद है। 

Image credits: our own

इसाइयों का पवित्र स्थल है येरूशलम

येरूशलम के ईसाई इलाके में द चर्च ऑफ द होली सेपल्कर है। कहा जाता है, इसी जगह पर ईसा मसीह को हिल ऑफ द केलवरी पर क्रॉस चढ़ाया गया और यहीं से वो दोबारा जीवत हुए।

Image credits: our own

मुस्लिम इलाकों में स्थित अल अक्स मस्जिद

येरूशलम के मुस्लिम बहुल इलाकों में डोम ऑफ द रॉक और अल अक्स मस्जिद है। जो उनके लिए बेहद पवित्र है। 
 

Image credits: our own

द होली ऑफ द होलीज भी यहीं स्थित

वहीं यहूदी इलाके में उनकी पाक जगह दद होली ऑफ द होलीज स्थित है। यहूदी मानते है कि इसी जगह से दुनिया बनी है। 

Image credits: our own

येरूशलम पर क्यों है विवाद ?

1947 में फिलिस्तीन को दो हिस्से में बांटा गया। यहूदी और अरब समुदाय। 1948 में यहूदियों ने खुद को अलग देश घोषित किया जो बाद में इजरायल कहलाया। जिसके बाद से विवाद जारी है। 

Image credits: our own

किसके हिस्से क्या आया ?

फिलिस्तीन को वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी मिला। जो इजरायल और मिस्त्र के बीच में स्थित है। यहां मुस्लिम आबादी है। 2007 में इजरायल ने गाजा पर प्रतिबंध लगा दिया। 

Image credits: our own

वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी को स्वतंत्र करने की मांग

फिलिस्तीन की मांग है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी फिलिस्तीन राष्ट्र घोषित हों। गाजा पर हमाज का कब्जा है और वेस्ट बैंक पर इजरायल का। बाद में इजरायल ने येरूशलम भी कब्जा लिया।

Image credits: our own

येरूशलम को राजधानी बनाना चाहता है फिलिस्तीन

फिलिस्तीन येरूशलम को राजधानी बनाना चाहता है। तीन धर्मों के लिए ये जगह पवित्र है। 25 सालों से शांति वर्ताएं चली रही हैं लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। 

Image credits: our own

'अंधकारमय होगा 2023', डराने वाली हैं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां

10 तस्वीरों में देखें इजरायल-हमास युद्ध के तबाही का मंजर

भारत छोड़कर गई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास,हिंदू धर्म पर की थी टिप्पणी

हवा से तेज, गिद्ध की आंख,अमेरिका का Gerald R Ford करेगा इजरायल की मदद