News

देश के 508 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, PM मोदी रखेंगे आधारशिला

Image credits: our own

508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, PM मोदी रखेंगे आधारशिला

अमृत भारत योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। पीएम मोदी 6 अगस्त को आधारशिला रखेंगे। ये रेलवे स्टेशन 24 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे।

Image credits: Getty

508 रेलवे स्‍टेशनों के कायाकल्प में खर्च होंगे करोड़ों

अगले एक साल में कुल 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्‍प होगा। रेल यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए शुरुआती चरण में 508 रेलवे स्‍टेशनों पर 24,470 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

Image credits: our own

रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का इरादा

सरकार का अगले दो साल में इन सभी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का इरादा है। सभी स्टेशन में लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

Image credits: our own

'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने का मास्ट प्लान

शहर के दोनों किनारों के एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के तौर पर विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं।

Image credits: our own

खास होंगे इन स्टेशनों की डिजाइन

स्‍टेशन का डिजाइन संस्‍कृति, व‍िरासत और वास्‍तुकला से प्रेरित होगा। यह रेलवे स्‍टेशन उस शहर की खूबसूरती को प्रदर्शित करेंगे। 
 

Image credits: our own

किन राज्यों के रेलवे स्टेशन को किया जाएगा कायाकल्प ?

देश में जिन 508 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा उनमें आंध्र प्रदेश,असम, बिहार, छत्तीसढ़, नई दिल्ली और गुजरात आदि शामिल हैं। 

Image credits: our own

UP के 55 तो बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार 49,  पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन का कायाकल्प होगा।

Image credits: our own

हरियाणा और हिमाचल के रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

हरियाणा के 15, हिमाचल प्रदेश के एक, झारखंड के 20, कर्नाटक के 13, केरल के पांच रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलेगी। 
 

Image credits: our own

लिस्ट में एमपी और नॉर्थ ईस्ट भी शामिल

वहीं मध्य प्रदेश के 34 महाराष्ट्र के 44, नॉर्थ ईस्ट में मेघालय और नागालैंड में एक-एक स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से अपग्रेड किया जाएगा। 
 

Image credits: our own

ज्ञानवापी के रहस्य से उठेगा पर्दा ! जारी रहेगा ASI सर्वे

फिर 'योग्य' हुए राहुल गांधी, जल्द होगी सदस्यता बहाली ?

साड़ी पहनकर 53 साल की क्रांति साल्वी ने जीत लिया मैराथन-बनाया रिकॉर्ड

2024 इलेक्शन से सीमा हैदर का कनेक्शन ! इस पार्टी से मिला ऑफर