News
अमृत भारत योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। पीएम मोदी 6 अगस्त को आधारशिला रखेंगे। ये रेलवे स्टेशन 24 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे।
अगले एक साल में कुल 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। रेल यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए शुरुआती चरण में 508 रेलवे स्टेशनों पर 24,470 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सरकार का अगले दो साल में इन सभी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का इरादा है। सभी स्टेशन में लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
शहर के दोनों किनारों के एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के तौर पर विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं।
स्टेशन का डिजाइन संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। यह रेलवे स्टेशन उस शहर की खूबसूरती को प्रदर्शित करेंगे।
देश में जिन 508 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा उनमें आंध्र प्रदेश,असम, बिहार, छत्तीसढ़, नई दिल्ली और गुजरात आदि शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार 49, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन का कायाकल्प होगा।
हरियाणा के 15, हिमाचल प्रदेश के एक, झारखंड के 20, कर्नाटक के 13, केरल के पांच रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलेगी।
वहीं मध्य प्रदेश के 34 महाराष्ट्र के 44, नॉर्थ ईस्ट में मेघालय और नागालैंड में एक-एक स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से अपग्रेड किया जाएगा।