News
साल 2023 के अर्जुन अवार्ड पाने वालों की रेस में मोहम्मद शमी का नाम भी काफी चर्चा में है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से भी वर्ष के अर्जुन अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी का नाम नॉमिनेट करने की चर्चा है।
मोहम्मद शमी ने विश्व कप में सात मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वेधिक 24 विकेट लिए थे और भारत को कई मैच जिताए थे।
वर्ल्डकप 2023 में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन बार पारी में 5-5 विकेट हासिल कर विपक्षी टीम की पारी को ध्वस्त किया था।
वर्ल्डकप में विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शमी पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक तीन विश्वकप के 18 मैचों में 13.52 के औसत से 55 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा 101 वनडे और 23 टी-20 मैच भी खेले हैं।
गजब! 300 करोड़ कमाए फिर 380 साल की जेल, जानें क्या है माजरा
Year Ender: 2023 में बजा क्रिकेट का डंका, गूगल सर्च में रहा सबसे आगे
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
कैसे होती है संसद की सुरक्षा ? कितने घेरे पार कर पहुंचते हैं सदन में