Hindi

क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, रेस में शामिल है नाम

Hindi

अर्जुन अवार्ड की लिस्ट में तेज गेंंदबाज मोहम्मद शमी

साल 2023 के अर्जुन अवार्ड पाने वालों की रेस में मोहम्‍मद शमी का नाम भी काफी चर्चा में है।

Image credits: Getty
Hindi

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी का नाम किया है नॉमिनेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से भी वर्ष के अर्जुन अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी का नाम नॉमिनेट करने की चर्चा है।  
 

Image credits: Getty
Hindi

मोहम्मद शमी ने विश्वकप में लिए सर्वाधिक 24 विकेट

मोहम्मद शमी ने विश्व कप में सात मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वेधिक 24 विकेट लिए थे और भारत को कई मैच जिताए थे।

Image credits: Getty
Hindi

शमी ने विश्वकप में तीन बार 5-5 विकेट लिए

वर्ल्‍डकप 2023 में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन बार पारी में  5-5 विकेट हासिल कर विपक्षी टीम की पारी को ध्वस्त किया था। 
 

Image credits: Getty
Hindi

विश्वकप में विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शमी पांचवें स्‍थान पर

वर्ल्‍डकप में विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शमी पांचवें स्‍थान पर हैं। उन्‍होंने अब तक तीन विश्वकप के 18 मैचों में 13.52 के औसत से 55 विकेट लिए हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

किकेट के तीनों फॉरमेट में खेल चुके हैं शमी

मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 64 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इसके अलावा 101 वनडे और 23 टी-20 मैच भी खेले हैं।
 

Image credits: Getty

गजब! 300 करोड़ कमाए फिर 380 साल की जेल, जानें क्या है माजरा

Year Ender: 2023 में बजा क्रिकेट का डंका, गूगल सर्च में रहा सबसे आगे

कैसे होती है संसद की सुरक्षा ? कितने घेरे पार कर पहुंचते हैं सदन में

संसद सुरक्षा में सेंध के पीछे खालिस्तानी पन्नू का हाथ ? दी थी धमकी