ये हैं राजस्थान में मां दुर्गा के 8 फेमस मंदिर, जहां पूरी होती मुराद
Hindi

ये हैं राजस्थान में मां दुर्गा के 8 फेमस मंदिर, जहां पूरी होती मुराद

नवरात्रि में होती है श्रद्धालुओं की भीड़
Hindi

नवरात्रि में होती है श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्रि के दौरान राजस्थान में बने आठ प्रसिद्ध मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ होती है। 

Image credits: x
रेगिस्तान से लेकर अरावली की पहाड़ियों तक बने हैं मंदिर
Hindi

रेगिस्तान से लेकर अरावली की पहाड़ियों तक बने हैं मंदिर

रेगिस्तान से लेकर अरावली की पहाड़ियों तक बने इन मंदिरों की महिमा खास है। आइए इनके बारे में जानते हैं। 

Image credits: x
कालिका माता मंदिर
Hindi

कालिका माता मंदिर

चित्तौड़गढ़ किले में स्थित कालिका माता का मं​दिर शताब्दियों पुराना है। 

Image credits: x
Hindi

करणी माता मंदिर

बीकानेर में स्थित करणी माता का मंदिर चूहों वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह रेगिस्तानी इलाके में मौजूद है।

Image credits: x
Hindi

अंबिका माता मंदिर

अंबिका माता मंदिर उदयपुर में स्थित है और चारो तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। 

Image credits: x
Hindi

केला देवी मंदिर

केला देवी मंदिर करौली में घने जंगलों के बीच बना हुआ है। मानसून के दौरान यहां का नजारा अद्भुत रहता है। 

Image credits: x
Hindi

त्रिपुरा सुंदरी

बांसवाड़ा की त्रिुपरा सुंदरी का मंदिर बांसवाड़ा के माही बांध के किनारे बना है। 

Image credits: x
Hindi

शिला माता मंदिर

शिला माता मंदिर जयपुर के आमेर फोर्ट में बना है। 

Image credits: x
Hindi

सुधा माता मंदिर

जालौर का सुधा माता मंदिर भी प्रसिद्ध है। 

Image credits: x
Hindi

चामुंडा माता मंदिर

जोधपुर के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।

Image credits: x

राजस्थान चुनाव से पहले इस हसीना ने थामा AAP का हाथ,डांस से लगाती आग

क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा? ऐसे मिल रहे सिग्नल 

इजराइल से भारत लौटी आंचल ने बताएं आंखों देखी जंग के हालात

कौन हैं कर्नल केसरी सिंह? जिन्होंने सीएम गहलोत के भी नहीं उठाए फोन