News

ये हैं राजस्थान में मां दुर्गा के 8 फेमस मंदिर, जहां पूरी होती मुराद

Image credits: x

नवरात्रि में होती है श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्रि के दौरान राजस्थान में बने आठ प्रसिद्ध मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ होती है। 

Image credits: x

रेगिस्तान से लेकर अरावली की पहाड़ियों तक बने हैं मंदिर

रेगिस्तान से लेकर अरावली की पहाड़ियों तक बने इन मंदिरों की महिमा खास है। आइए इनके बारे में जानते हैं। 

Image credits: x

कालिका माता मंदिर

चित्तौड़गढ़ किले में स्थित कालिका माता का मं​दिर शताब्दियों पुराना है। 

Image credits: x

करणी माता मंदिर

बीकानेर में स्थित करणी माता का मंदिर चूहों वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह रेगिस्तानी इलाके में मौजूद है।

Image credits: x

अंबिका माता मंदिर

अंबिका माता मंदिर उदयपुर में स्थित है और चारो तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। 

Image credits: x

केला देवी मंदिर

केला देवी मंदिर करौली में घने जंगलों के बीच बना हुआ है। मानसून के दौरान यहां का नजारा अद्भुत रहता है। 

Image credits: x

त्रिपुरा सुंदरी

बांसवाड़ा की त्रिुपरा सुंदरी का मंदिर बांसवाड़ा के माही बांध के किनारे बना है। 

Image credits: x

शिला माता मंदिर

शिला माता मंदिर जयपुर के आमेर फोर्ट में बना है। 

Image credits: x

सुधा माता मंदिर

जालौर का सुधा माता मंदिर भी प्रसिद्ध है। 

Image credits: x

चामुंडा माता मंदिर

जोधपुर के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।

Image credits: x
Find Next One