News
नवरात्रि के दौरान राजस्थान में बने आठ प्रसिद्ध मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ होती है।
रेगिस्तान से लेकर अरावली की पहाड़ियों तक बने इन मंदिरों की महिमा खास है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
चित्तौड़गढ़ किले में स्थित कालिका माता का मंदिर शताब्दियों पुराना है।
बीकानेर में स्थित करणी माता का मंदिर चूहों वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह रेगिस्तानी इलाके में मौजूद है।
अंबिका माता मंदिर उदयपुर में स्थित है और चारो तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
केला देवी मंदिर करौली में घने जंगलों के बीच बना हुआ है। मानसून के दौरान यहां का नजारा अद्भुत रहता है।
बांसवाड़ा की त्रिुपरा सुंदरी का मंदिर बांसवाड़ा के माही बांध के किनारे बना है।
शिला माता मंदिर जयपुर के आमेर फोर्ट में बना है।
जालौर का सुधा माता मंदिर भी प्रसिद्ध है।
जोधपुर के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।
राजस्थान चुनाव से पहले इस हसीना ने थामा AAP का हाथ,डांस से लगाती आग
क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा? ऐसे मिल रहे सिग्नल
इजराइल से भारत लौटी आंचल ने बताएं आंखों देखी जंग के हालात
कौन हैं कर्नल केसरी सिंह? जिन्होंने सीएम गहलोत के भी नहीं उठाए फोन