News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद महागठबंधन की सरकार टूट गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को फोन कर बधाई दी है।
नीतीश कुमार ने बिहार का मुख्यमंत्री रहते हुए 8वीं बार इस्तीफा दिया है। वह आज शाम को बीजेपी समर्थित सरकार से दोबार सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह शाम 4 बजे होगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन के साथ रहने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। इसलिए पार्टी की सहमति से हमने अलग होने का फैसला किया है।
इससे इतर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। RJD ने कहा कि 15 महीने में जो काम तेजस्वी यादव ने कर दिखाया वो काम कोई नहीं कर सकता है।
नीतीश कुमार बीजेपी समर्थित सरकार बनाएंगे। वह रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसे में बीजेपी के पास 78,JDU के पास 45 हम के पास 4 सीटें जो मिलाकर 127 सीटें होती हैं।
नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए लेकिन गठबंधन में 127 सीटें है जो आकंड़े से पांच ज्यादा है। ऐसे में वह आज 9वीं बार बिहार सीएम पद की शपथ लेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बीजेपी से हाथ मिलाना विपक्ष गठबंधन के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने ही विपक्ष गठबंधन की नींव रखी थी अब वही बीजेपी समर्थित सरकार बना रहे हैं।