News

कब-कब पलटे नीतीश कुमार? क्यों कहते लोग पलटूराम-कुर्सी कुमार

Image credits: Getty

राजनीतिक कॅरियर में बार-बार बदला पाला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक कॅरियर में बार-बार पाला बदला है। विरोधी उन्हें कुर्सी कुमार, पलूट राम और मौसम वैज्ञानिक तक कहते हैं। 

Image credits: Social Media

राजद और लोजपा को मात

बिहार को लालू-राबड़ी के मोहपाश से बाहर निकालकर लाए। राजद के एमवाई समीकरण और लोजपा के दलित कार्ड को भी मात दी।

Image credits: social media

हर बार नया दांव खेलते हैं कुर्सी कुमार

बिहार में कहा जाता है कि कुर्सी कुमार हर बार अपनी अति महत्वाकांक्षा के लिए नया दांव खेलते हैं। 

Image credits: google

पहले खुद को बताते थे लालू का छोटा भाई

नीतीश कुमार 1985 में विधायक बने। 1989 में बाढ़ सीट से एमपी बने। वह समय था, जब नीतीश खुद को लालू प्रसाद यादव का छोटा भाई बताते थे।

Image credits: social media

लालू का साथ छोड़ बनाई समता पार्टी

फिर नीतीश कुमार ने लालू यादव को आगे बढ़ता देख जनता दल से नाता तोड़ा और जॉर्ज फर्नांडिस के साथ मिलकर समता पार्टी बनाई।

Image credits: social media

1998 में बीजेपी का साथ

नीतीश कुमार ने 1998 में बीजेपी का दामन थामा। वाजपेयी सरकार में मंत्री बनने के बाद साल 2000 में कुछ समय के लिए बिहार के सीएम बने।

Image credits: social media

केंद्र में मंत्री, जदूय में समता दल का विलय

नीतीश कुमार केंद्र में रेल मंत्री भी रहें। आने वाले समय में समता पार्टी का जदयू में विलय कराया।

Image credits: social media

2013 में राजग से नाता तोड़ा

नीतीश कुमार ने साल 2013 में राजग से नाता तोड़ लिया। उन्होंने तब होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का विरोध किया था।

Image credits: social media

2015 में राजद से मिलाया हाथ

नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली। फिर 2015 में राजद के साथ हाथ मिलाकर जीत हासिल की।

Image credits: social media

2017 में फिर राजग के साथ

नीतीश कुमार ने एक बार फिर 2017 में राजग का दामन थामा। बीजेपी के सपोर्ट से बिहार के सीएम बने। उन चुनावो में राजद के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था।

Image credits: social media

2022 में फिर राजद का साथ

नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदला और 2022 में राजद से हाथ मिलाया। राजद के साथ कांग्रेस के सहयोग से फिर सीएम बने।

Image credits: social media

अब फिर बीजेपी का दामन थामने की तैयारी

नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनावों से पहले एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने की तैयारी मे हैं।

Image credits: social media
Find Next One