News
सदस्यता बहाल होने पर राहुल गांधी ने संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बात की और कहा कि अब मणिपुर नहीं बचा है। इस दौरान पीएम पर निशाना साधा।
मोदी पर राहुल हमलावर दिखे उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने मणिपुर को दो भागों में बांट दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हुई है।
राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर रहे। उन्हें मोदी सरकार को देशद्रोही बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी केवल अमित शाह और अडानी की सुनते हैं।
स्मृति ने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि मणिपुर भारत का हिस्सा है। कहा कि मणिपुर ने कभी खंडित था और न होगा।
विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। यह चर्चा तीन दिन चलेगी। चर्चा के आखिरी दिन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब दे सकते हैं।
संविधान में अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र अनुच्छेद 75 में है। सत्ता पक्ष इस प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में हार जाता है तो PM समेत पूरे मंत्रिपरिषद को इस्तीफा देना होता है।
पीएम मोदी सरकार के खिलाफ पिछले नौ सालों में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इससे पहले 2018में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था। हालांकि, ये प्रस्ताव गिर गया था।