News
भारत PPP यानी Purchasing Power Parity के हिसाब के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
World of Statistics ने हाल ही में जो आंकड़े जारी किए हैं। उनके मुताबिक भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
PPP एक इकोनॉमिक थ्योरी है,जो 'बास्केट ऑफ गुड्स' एप्रोच के जरिए अलग-अलग देशों की करेंसी के बीच तुलना करने में काम आती है।
आसान शब्दों में कहें,भारत में कोई सामान 1000 रुपये में खरीदा जा सकता है, तो उसी को अमेरिका में खरीदने के लिए हमें कितने डॉलर खर्च करने होंगे। इसी को परचेजिंग पावर पैरिटी कहते हैं।
आंकड़ों के अनुसार, PPP के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका नहीं बल्कि चीन है। 30.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ चीन पहले स्थान पर हैं।
अमेरिका 25.4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ दूसरे नंबर पर है।
PPP के मुताबिक,भारत की अर्थव्यवस्था 11.8 ट्रिलियन डॉलर की है।
भारत के बाद चौथे नंबर पर जापान (5.7 ट्रिलियन डॉलर),पांचवे नंबर पर रूस (5.32 ट्रिलियन डॉलर) है।
जर्मनी (5.3 ट्रिलियन डॉलर)), इंडोनेशिया (4.03 ट्रिलियन डॉलर), ब्राजील (3.83 ट्रिलियन डॉलर), फ्रांस (3.77 ट्रिलियन डॉलर) और यूके (3.65 ट्रिलियन डॉलर के साथ 10वें नंबर हैं।