News

2024 का संग्राम, अविश्वास प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष में आर-पार !

Image credits: Getty

सदन में आज होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

मानूसन सत्र के 14वें दिन केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा होगी। 

Image credits: Getty

राहुल गांधी करेंगे चर्चा की शुरुआत

विपक्ष की ओर से राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे। राहुल की सोमवार को सांसदी बहाल कर दी गई थी। 
 

Image credits: Getty

तीन दिन तक अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

यह चर्चा तीन दिन चलेगी। चर्चा के आखिरी दिन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब दे सकते हैं। 
 

Image credits: Getty

आखिर क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव ?

 

संविधान में अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र अनुच्छेद 75 में है।  सत्ता पक्ष इस प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में हार जाता है तो PM समेत पूरे मंत्रिपरिषद को इस्तीफा देना होता है। 

Image credits: Getty

सिर्फ लोकसभा में लाया जाता है अविश्वास प्रस्ताव

 

संविधान के अनुच्छेद 75 के मुताबिक, मंत्रिमंडल लोकसभा के लिए जवाबदेह है। ये प्रस्ताव सिर्फ विपक्ष ला सकता है और इसे लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है।

Image credits: Getty

कोई भी पार्टी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

सदन में कोई भी पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है और सत्तारूढ़ सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए बहुमत साबित करना होता है।

Image credits: Getty

कब लाया गया था पहला अविश्वास प्रस्ताव ?

पहला अविश्वास प्रस्ताव पहले पीएम जवाहर लाल नेहरु के खिलाफ 1963 में लाया गया था। लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, अटल बिहार वाजपेयी और पीएम मोदी को भी इस प्रस्ताव का सामना पड़ा।

Image credits: Getty

इंदिरा गांधी के खिलाफ सबसे ज्यादा बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

 

इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली सरकारों के खिलाफ सबसे ज्यादा 15 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। 
 

Image credits: Getty

पहले भी मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

पीएम मोदी सरकार के खिलाफ पिछले नौ सालों में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इससे पहले 2018 में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था। हालांकि, ये प्रस्ताव गिर गया था।

Image credits: Getty
Find Next One