Hindi

क्या तेजस मूवी देख छलकीं सीएम योगी की आंखें, कंगना क्या बोलीं?

Hindi

दो राज्यों के सीएम ने एक साथ देखी तेजस मूवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अभिनीत मूवी तेजस को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक साथ देखी।

Image credits: x
Hindi

लखनऊ के लोक भवन में मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग

4 दिन पहले रिलीज हुई तेजस मूवी की लखनऊ के लोक भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।

Image credits: x
Hindi

योगी कैबिनेट के मंत्री भी थे मौजूद

मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में योगी कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद थे। 

Image credits: x
Hindi

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर किया ये दावा

कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये फोटो शेयर करते हुए कहा है कि सैनिकों का बलिदान देखकर सीएम योगी के आंसू छलक गए।

Image credits: x
Hindi

कंगना बोलीं...भावुक हो गए सीएम योगी

कंगना बोलीं कि सीएम योगी सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गये की उनकी आँखें छलक आईं।

Image credits: x
Hindi

बॉक्स आफिस पर मूवी का क्या है हाल?

बॉक्स ऑफिस पर देखा जाए तो दर्शकों को मूवी कुछ खास पसंद नहीं आई है। सोमवार को कुछ शो कैंसिल करने पड़े। 

Image credits: x

कभी मिलते थे 1200 रुपए ,अब 1000 करोड़ की कंपनी चलाती है ये महिला

लोगों का इलाज करते करते डॉक्टर वत्सना कंसाना  बन गयीं मिस जयपुर 

चंद्र ग्रहण पर चांद देखना चाहिए या नहीं, क्या है वैज्ञानिक दृष्टिकोण?

ये 9 संकेत बताते हैं कि आप बन सकते हैं बड़े लीडर