News
पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दीपोत्सव मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की।
दीप जलाने से पहले पीएम मोदी ने रामलला की पूजा की। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से घरों में दीये जलाकर हर्ष मनाने का आग्रह किया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। ये हर भारतवासी के लिए गर्व और भावुक कर देने वाला क्षण है।
अयोध्यानगरी के हर घर और गली-मोहल्ले में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी है। हर जगह बस खुशियां और उल्लास हैं।
श्रीराम के पधारने पर अयोध्या धाम में दीवाली मन रही है। सरयू नदी के तटों पर दीपोत्सव मनाया जा रहा है जो मन को प्रफुल्लित कर रहा है।
अयोध्या ही नहीं पूरे देश में श्री राम के आने की लहर है। अयोध्या,हनुमानगढ़ी में दीपक जलाए गए तो वहीं दिल्ली से एमपी तक दीवाली मनाई गई।
भारत नहीं बल्कि विदेशों में भी अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का पर्व मनाया गया। जहां अमेरिका से लेकर मैकस्किों तक की झलकियां सोशल मीडिया पर छाई रहीं।
विष्णु के 10 अवतार,चरणों में हनुमान,जानें रामलला की मूर्ति के 10 रहस्य
राम नाम जपती दिखी अंबानी फैमिली,बेटी ईशा से लेकर बहू राधिका तक आईं नजर
प्राण प्रतिष्ठा बाद टूटा PM मोदी का उपवास,11 दिन किया अन्न-जल का त्याग
PM मोदी का दंडवत प्रणाम,सेलेब्स का तांता,देखें राम मंदिर की 10 Photos