News

विष्णु के 10 अवतार,चरणों में हनुमान,जानें रामलला की मूर्ति के 10 रहस्य

Image credits: social media

रामलला की छवि देख प्रफुल्लित राम भक्त

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है रामलला के 5 वर्षीय बाल स्वरूप रामलला की मनमोहक मूर्ति देख भक्तों का मन प्रफुल्लित हो गया।

Image credits: social media

अलौकिक और दिव्या है रामलला की मूर्ति

प्रभु श्री राम की मूर्ति में उनके मस्तक के पास स्वास्तिक, सूर्य, गरूणचक्र और ओम तराशे गए हैं।

Image credits: social media

भगवान राम की मूर्ति में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के दर्शन

रामलला की मूर्ति में भगवान विष्णु के 10 अवतार मत्स्य,कूर्म,वराह नरसिंह, वामन, कृष्णा,राम, बुद्ध और कल्कि के भी दर्शन होंगे।

Image credits: social media

रामलला की मूर्ति को जल से नहीं पहुंचेगा नुकसान

रामलला की मूर्ति को जल से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा यानी इस मूर्ति को जलरोधी डिजाइन में तैयार किया गया है।

Image credits: social media

श्री राम के चरणों में बैठे दिखेंगे हनुमान

श्री राम की मूर्ति के निचले हिस्से को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जहां एक और भक्तों को हनुमान जी तो दूसरी ओर गरुड़ देव के दर्शन होंगे।
 

Image credits: social media

रामनवमी पर रामलला का सूर्य अभिषेक

हर साल रामनवमी के मौके पर स्वयं भगवान सूर्य श्री राम की मूर्ति का अभिषेक करेंगे यानी रामनवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे सीधे सूर्य की किरणें रामलला की मूर्ति पर पड़ेगी।

Image credits: social media

51 इंच लंबी है श्री राम की प्रतिमा

कर्नाटक की मूर्तिकार अरुण योगी राज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति 51 इंच लंबी है जिसे श्यामशिला से तैयार किया गया है जिसकी उम्र हजारों साल होती है। 
 

Image credits: social media

200 किलोग्राम श्री राम की मूर्ति का वजन

श्री राम की बाल स्वरूप मूर्ति का वजन 200 किलोग्राम है यह मूर्ति कमदल खड़ी मुद्रा में है जहां श्री राम हाथ में तीर और धनुष लिए हुए हैं।

Image credits: social media

आभूषणों से सुसज्जित श्री राम की छटा निराली

भगवान राम के बाल स्वरूप की मूर्ति ऊपर से लेकर नीचे तक वस्त्रों और आभूषण से सुसज्जित है। उन्होंने कानों में कुंडल तो पैरों में कड़े पहने हुए हैं

Image credits: social media

राम नाम जपती दिखी अंबानी फैमिली,बेटी ईशा से लेकर बहू राधिका तक आईं नजर

प्राण प्रतिष्ठा बाद टूटा PM मोदी का उपवास,11 दिन किया अन्न-जल का त्याग

PM मोदी का दंडवत प्रणाम,सेलेब्स का तांता,देखें राम मंदिर की 10 Photos

रामलला का दिव्य स्वरूप कर देगा सम्मोहित,देखें प्राण प्रतिष्ठा की फोटो