News

सोने की जूतों से लेकर हीरों का हार,राम मंदिर के लिए भेजे गए 10 उपहार

Image credits: social media

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में केवल चार दिन शेष है। तैयारियां पूरी हो गई हैं। बस अब इंतजार है तो उस पल का। इसी बीच तमाम राज्यों से राम मंदिर के अनोखे तोहफे भी भेजे गए हैं।

Image credits: twitter

मुथरा से आए 200 किलो लड्डू

राम जन्म भूमि के लिए श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से 200 किलो लड्डू भेजे गए हैं। जिसे खास मेवे और मिश्री से तैयार किया गया है। लड्डू की संख्या 1.11 लाख से ज्यादा होगी।

 

 

Image credits: social media

गुजरात से आई 108 फीट की अगरबत्ती

राम मंदिर के लिए गुजरात से वड़ोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती आई है। जो बहुत ज्यादा विशाल है। ये 3600 किलो वजनी है। ये अगरबत्ती 2 महीने तक लगातार जलेगी। इसकी कीमत 5 लाख रुपए है। 
 

Image credits: social media

45 फीट ऊंचा ध्वज दंड

राम मंदिर के शिखर पर 45 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगेगा। जो गुजरात से आया है। इसकी लंबाई 45 फीट है और वजन 5 टन। गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस ध्वज को रामनगरी भेजा है। 
 

Image credits: social media

2100 किलो का विशाल घंटा

राम मंदिर में भक्तों के लिए 2100 किलो का विशाल लगाया जाएगा। जिसकी ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 5 फीट है। कीमत 10 लाख रुपए है। दावा घंटे की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी। 
 

Image credits: social media

अलीगढ़ का अनोखा ताला

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ से 10 फीट ऊंचा और 400 किलो वजनी ताला आया है। जिसे हाथों से तैयार किया गया है। ये दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी है। 
 

Image credits: social media

मां सीता की खास साड़ी

सूरत के व्यापारी ने माता सीता के लिए अनोखी साड़ी तैयार कराई है। जिसमें राम मंदिर और भगवन की जीवन का उल्लेख है। इसके साथ यहां के अन्य व्यापारी ने माता सीता के लिए अनोखा हार भेजा है। 

Image credits: social media

56 इंच चौड़ा नगाड़ा

राम मंदिर की शान गुजरात के दरियापुर से आया 56 इंच चौड़ा नगाड़ा बढ़ायेगा। जिसमें सोने की परत चढ़ी है। ये देखने में बेहद सुंदर लगता है। 

Image credits: social media

सोने की चरण पादुकाएं

अपने आराध्या के लिए हैदराबाद से भक्त से सोने की चरण पादुकाएं लेकर आ रहे हैं। उनकी इच्छा है कि वह श्रीराम के चरणों में चोने के जूते दान करें। 

Image credits: social media

राम मंदिर के लिए अनोखी घड़ी

लखनऊ के सब्जी विक्रता ने राम मंदिर के लिए अनोखी घड़ी भेजी है जो 9 देशों का टाइम एक साथ बताती है। 
 

Image credits: social media

अन्न-बिस्तर का त्याग,प्राण प्रतिष्ठा से पहले11 दिन तक PM मोदी का उपवास

सोना भंडारण में कोई नहीं दे पाया इस देश को टक्कर,आखिर कहां खड़ा भारत?

सामने आई रामलला की मूर्ती की पहली तस्वीर,आप भी करें दर्शन

ना डॉलर ना रुपया,इस देश की करेंसी दुनिया में सबसे पावरफुल