News
हर भारतवासी का 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है। जिसकी तैयारियां हो चुकी है। अब उस पल का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं पीएम ने राम जन्मभूमि पर 6 स्मारक डाक टिकट जारी करने के साथ इसपर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा ये टिकट कागज का टुकड़ा नहीं ऐतिहासिक सोच का प्रतिबिंब है।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए PM मोदी सात्विक उपवास पर हैं जो 11 दिनों तक स्वयं को शुद्ध करने की प्रकिय्रा है।
सात्विक उपवास में पीएम मोदी खास दिनचर्या का पालन कर रहे हैं। वह केवल फल खा रहे हैं और नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं
अगले 11 दिनो के अनुष्ठान के लिए पीएम मोदी ने दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में बिस्तर त्याग किया है। वह जमीन में कंबल बिछाकर सो रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन भी उनका व्रत रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचे और 22 जनवरी को तड़के सुबह सरयू नदी में स्नान कर वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त वाकई शुभ घड़ी में चुना है। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक शुभ मुहूर्त रहेगा।