News

कमाई का इतना प्रतिशत हर साल दान कर देते हैं रतन टाटा

Image credits: social media

1100 करोड़ हर साल कर देते हैं डोनेट

हर साल रतन टाटा करीब 1100 करोड़ रुपये का दान करते हैं। यह उनकी कमाई का करीब 60 से 65 फीसदी होता है। 

Image credits: social media

जानें रतन टाटा की एक दिन की कमाई

रतन टाटा एक दिन में तीन करोड़ से ज्यादा रुपए कमा लेते हैं।
 

Image credits: social media

मुकेश अंबानी की नेट वर्थ से ज्यादा रतन टाटा का दान

सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के नेट वर्थ से ज्यादा रकम तो टाटा ट्रस्ट ने दान कर दिए हैं
 

Image credits: social media

ऐसे रहा टाटा का नेट प्रॉफिट

टाटा ने वित्तीय वर्ष 2022 में 64267 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज की है। पांच सालों में टाटा समूह का रेवेन्यू 6.37 लाख करोड़ से बढ़कर 9.44 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।
 

Image credits: social media

कोरोना के समय दिया था 1500 करोड़ रुपये दान

1500 करोड़ रुपये कोरोना के समय भी रतन टाटा ने दान दिया था जो देश के लिए बहुत बड़ी मदद थी।
 

Image credits: social media

टाटा की एक कंपनी का हाल ही में हुआ मर्जर

हाल ही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टीपीसीएल ब्रेवरीज एंड फूड्स के साथ मर्ज कर दी गई है। रतन टाटा की एक कंपनी का हाल ही हुआ मर्जर।

Image credits: social media

बीमारियों में रामबाण है मिट्टी का लेप, आजमा कर देखें

भारतीय नौसेना के पास ऐसे हथियार, दुश्मन के छुड़ा दें छक्के, यहां देखें

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ये नाम हैं रेस में

कौन हैं तेलंगाना में कांग्रेस की नैया पार लगाने वाले रेवंत रेड्डी ?